एक विश्व,एक स्वास्थ्य- मानव,पशु और पर्यावरण कल्याण के लिए नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने निकाली जागरुकता रैली

Patna - बिहटा के अमहरा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्वास्थ्य पर आईएपीएसएम एवं आईसीएमआर के संयुक्त पहल पर सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा एक विश्व,एक स्वास्थ्य- मानव,पशु और पर्यावरण कल्याण के लिए एकजुट विषय पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । 

रैली का मुख्य उद्देश्य समुदाय को मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य के बीच के घनिष्ठ संबंधों के प्रति जागरूक करना तथा बीमारियों की रोकथाम एवं सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल देना था। 

सामुदायिक चिकित्सा के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिमेष गुप्ता के मार्गदर्शन में  डॉ. मधु प्रिया,डॉ. निशिता के समन्वय में रैली अस्पताल परिसर से प्रारंभ होकर स्थानीय बाजार होते हुए आसपास के क्षेत्रों से होकर गुज़री। लोगों ने स्लोगन, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक स्वास्थ्य के लिए एक साथ -आइए,बीमारियों की जंजीर को तोड़ें और स्वस्थ पशु, स्वस्थ लोग, स्वस्थ ग्रह जैसे संदेशों को लेकर जन-जागरूकता का प्रसार किया।

जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रभावी नारे-पाठ सत्र भी आयोजित किए गए। रैली में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई और स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की। वहीं संस्था निदेशक मुरारी सिंह ने कहा कहा कि यह रैली एक स्वास्थ्य अवधारणा के सार को सशक्त रूप से अभिव्यक्त करती है तथा एक स्वस्थ एवं सुरक्षित विश्व के निर्माण हेतु अंतःविषय सहयोग और सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करती है।