Bihar Teacher News: नए साल में बिहार में बंपर बहाली, इतने पदों पर नियुक्त होंगे शिक्षक, टीचर बनने का सुनहरा मौका
Bihar Teacher News: नए साल में बिहार में बंपर बहाली होगी। राज्य में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है। शिक्षकों की बड़ी नियुक्ति होगी। वहीं 5वीं सक्षमता परीक्षा के लिए कल यानी 31 दिसंबर से आवेदन शुरु होगा।
Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से नए साल में शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली की तैयारी की जा रही है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को जानकारी दी कि वर्ष 2026 में कुल 46,546 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें टीआरई-4 के तहत करीब 27 हजार शिक्षकों की बहाली शामिल है। इन पदों की रिक्ति 14 जनवरी तक बीपीएससी को भेज दी जाएगी, जिसके बाद आयोग नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा प्रक्रिया शुरू करेगा।ृ
13 विश्वविद्यालयों से मांगी गई रिक्त पदों की जानकारी
इसके अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए 7,279 विशेष शिक्षक, 935 सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी, और 5,500 लाइब्रेरियन की नियुक्ति के लिए भी बीपीएससी से आग्रह किया गया है। वहीं, राज्य के विभिन्न कॉलेजों के लिए 5,832 सहायक प्राध्यापकों के पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा पहले ही भेजी जा चुकी है। 13 विश्वविद्यालयों से शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है।
शिक्षा में सुधार के लिए बड़े कदम
शिक्षा मंत्री ने बताया कि बक्सर में संगीत महाविद्यालय खोले जा रहे हैं और छात्रों व शिक्षकों के हित में 17 एमओयू किए गए हैं। साथ ही शिक्षा का अधिकार कानून (RTE) को निजी स्कूलों में सत्र 2026-27 से सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके लिए ज्ञानदीप पोर्टल की शुरुआत 22 दिसंबर से की गई है। जिसके माध्यम से ऑनलाइन नामांकन होगा।
शिक्षकों की बहाली क्यों जरूरी
चरणबद्ध बहाली के बाद राज्य में छात्र-शिक्षक अनुपात 29:1 हो गया है और शिक्षकों की कुल संख्या 5.87 लाख पहुंच चुकी है। शिक्षा विभाग का बजट भी बढ़कर 72,652 करोड़ रुपये हो गया है। विशेष समस्या से ग्रस्त 74,974 शिक्षक और 29,338 पारस्परिक ट्रांसफर सहित कुल 1,04,312 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। अंतर-जिला ट्रांसफर मांगने वाले 27,171 शिक्षकों को जिला आवंटन भी कर दिया गया है।
टीआरई-4 में देरी की वजह
टीआरई-4 के तहत भर्ती में देरी का कारण बताते हुए मंत्री ने कहा कि नवंबर तक 31 जिलों ने रिक्त पदों की जानकारी नहीं भेजी थी, जबकि 7 जिलों से प्राप्त आंकड़े भी अपडेट किए जा रहे थे। इसी वजह से भर्ती प्रक्रिया तय समय पर शुरू नहीं हो सकी।
सहायक प्रोफेसर नियुक्ति में अनुशंसा पर सवाल
शिक्षा मंत्री ने बताया कि सहायक प्राध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए मिली अनुशंसा में कुछ कमियां पाई गई हैं, जिस पर बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से मंतव्य मांगा गया है। वहीं भ्रष्टाचार के आरोप में बेतिया और किशनगंज के डीईओ तथा तिरहुत के आरडीडीई को बर्खास्त करने की प्रक्रिया जारी है।
5वीं सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन कल से
पंचायती व्यवस्था से बहाल 2,66,786 शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बन चुके हैं। शेष शिक्षकों के लिए 5वीं सक्षमता परीक्षा के लिए 31 दिसंबर से 9 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अब तक 28,748 प्रधान शिक्षक, 4,699 प्रधानाध्यापक और 5,614 अनुकंपा नियुक्तियां की जा चुकी हैं।