Action on DSP : नीतीश सरकार ने घुसखोर डीएसपी अभय कुमार यादव को किया सस्पेंड, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

Action on DSP : नीतीश सरकार ने घुसखोर डीएसपी अभय कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.......पढ़िए आगे

डीएसपी पर गिरी गाज - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में फंसे बिहार पुलिस के डीएसपी अभय प्रसाद यादव को निलंबित कर दिया गया है। गृह विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने 9 जुलाई 2025 को सीआईडी (मद्यनिषेध) में पदस्थापित डीएसपी अभय प्रसाद यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया था। इसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बिहार पुलिस मुख्यालय निर्धारित किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, 10 जुलाई को SVU की टीम ने पटना और खगड़िया स्थित उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। जांच में सामने आया कि सेवा अवधि के दौरान उनकी घोषित आय 1 करोड़ 99 लाख रुपये रही, जबकि उन पर आय से 50.42 फ़ीसदी अधिक यानी करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

गौरतलब है कि अभय प्रसाद यादव 1994 बैच में पुलिस सेवा में शामिल हुए थे। अब भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई के बाद वे गंभीर जांच के घेरे में आ गए हैं।