चिराग पासवान के घर खरना का प्रसाद खाने पहुंचे नीतीश कुमार, रिश्तों में घुली मिठास अब कोई नाराजगी नहीं
Patna - बिहार की सियासत में एक बेहद महत्वपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तस्वीर सामने आई है। महापर्व छठ के मौके पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के आवास पर खरना का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। यह मुलाकात न केवल बिहार की संस्कृति, बल्कि मौजूदा एनडीए गठबंधन की मजबूती के लिहाज से भी बेहद अहम मानी जा रही है। इस मौके पर चिराग ने सीएम नीतीश का शॉल ओढ़ाकर अभिवादन किया। वहीं सीएम नीतीश ने चिराग के पूरे परिवार के संग तस्वीरें भीं खिंचवाई।
बुआ के छठ व्रत में पहुंचे सीएम
यह आयोजन चिराग पासवान के कृष्णापुरी स्थित आवास पर किया गया था, जहां चिराग की बुआ (स्वर्गीय रामविलास पासवान की बहन) छठ का व्रत कर रही हैं। खरना के प्रसाद के बहाने नीतीश कुमार का चिराग पासवान के घर पहुंचना, राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
एनडीए में वापसी के बाद पहला मौका
राजनीतिक रूप से यह घटना इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान की एनडीए में औपचारिक वापसी होने के बाद यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं उनके निजी आवास पर पहुंचे हैं। इससे पहले, दोनों नेता अक्सर पार्टी कार्यालयों में आयोजित आधिकारिक कार्यक्रमों, जैसे कि मकर संक्रांति पर आयोजित 'दही-चूड़ा भोज', में शामिल होते रहे हैं।
गठबंधन की एकजुटता का संदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चिराग पासवान के घर जाकर प्रसाद ग्रहण करना, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन की एकजुटता और शीर्ष नेतृत्व के बीच आपसी संबंधों में आई गर्माहट का स्पष्ट संदेश देता है। यह दिखाता है कि पिछले कुछ वर्षों में दोनों नेताओं के बीच बनी राजनीतिक दूरियाँ अब खत्म हो चुकी हैं और गठबंधन अब पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही मुजफ्फरपुर में आयोजित जनसभा के दौरान चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के पैर छुकर उनका आशीर्वाद लिया था। जिसके बाद से यह माना जा रहा था कि दोनों नेताओं ने अपने पुराने मतभेद भुला दिये हैं।
रिपोर्ट - देबांशु प्रभात