Patna School Fees: LKG की पढ़ाई इतनी महंगी? पटना के टॉप स्कूलों में लाखों की फीस, जानें कहां कितना होगा खर्च
Patna School Fees: पटना के निजी स्कूलों में नर्सरी और एलकेजी में एडमिशन काफी महंगा हो गया है। एक साल की पढ़ाई के लिए अभिभावकों को लाखों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

Patna School Fees: छोटे बच्चों की पढ़ाई अब अभिभावकों की जेब पर बोझ बनती जा रही है। पटना के नामी निजी स्कूलों में नर्सरी और एलकेजी में एडमिशन पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस, यूनिफॉर्म, किताबें और अन्य खर्च मिलाकर आपको साल में करीब एक लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। कई स्कूलों में एडमिशन के समय 50 हजार से 80 हजार रुपये जमा करने होंगे, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।
पटना के नामी निजी स्कूलों ने एलकेजी में चयनित बच्चों की सूची जारी कर दी है और एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ज्यादातर स्कूलों में एडमिशन के समय मोटी रकम वसूली जा रही है। इसके अलावा स्कूलों की ओर से किताबें और यूनिफॉर्म भी अपने काउंटर से खरीदना अनिवार्य कर दिया गया है, जबकि बाजार में इन पर 15 से 20 फीसदी की छूट मिल जाती है।
किस स्कूल में कितनी फीस?
सेंट माइकल हाई स्कूल: एलकेजी में दाखिले के समय 54 हजार रुपए देने होंगे, जिसमें एडमिशन फीस और दो क्वार्टर की ट्यूशन फीस शामिल है। इसके अलावा बाकी दो क्वार्टर की फीस 25,000 रुपए होगी।
कारमेल हाई स्कूल: यहां दाखिले के समय अभिभावकों को 75,800 रुपए जमा कराने होंगे, जिसमें एडमिशन फीस और एक साल की ट्यूशन फीस शामिल है।
सेंट जेवियर्स हाई स्कूल: इस स्कूल में दाखिले के लिए 43,150 रुपए जमा कराने होंगे, जिसमें एडमिशन फीस और दो क्वार्टर की फीस शामिल है।
मैरी वार्ड किंडरगार्टन: नर्सरी में दाखिले के लिए 20,800 रुपए देने होंगे, जिसमें एडमिशन फीस और दो महीने की स्कूल फीस शामिल है।
नोट्रे डेम एकेडमी: दाखिले के समय 42,000 रुपए देने होंगे, जिसमें एडमिशन फीस, तीन महीने की ट्यूशन फीस और बुक और स्टेशनरी चार्ज शामिल है।