Bihar Election result - जिन्हें तेजस्वी लालू ने अपने घर में घुसने नहीं दिया, उस पार्टी ने सीमांचल में की राजद की बोलती बंद
Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आज सामने आ गए हैं और जो रिजल्ड सामने आया है, उसमें तेजस्वी यादव और उनकी महागठबंधन को घुटने पर ला दिया है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिर से 2010 का इतिहास दोहराने के मुहाने पर है। इन सबके बीच एक पार्टी ऐसी है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। वह है असद्दुदीन ओवैसी की एआईएमआईएम। जो 2025 के चुनाव में कांग्रेस से भी बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है। साथ ही प्रदेश में मुसलमानों में राजद का नया विकल्प बनती नजर आ रही है।
Aimim ने एक बार फिर बिहार के सीमांचल में 2020 के इतिहास को दोहराया है। 2020 में पार्टी ने सीमांचल में पांच सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार भी पार्टी पांच सीटों पर जीत हासिल करती नजर आ रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान एक बार फिर जीत के करीब नजर आ रहे हैं।
तेजस्वी ने घर में घुसने नहीं दिया
Aimim की यह जीत इसलिए मायने रखता है, क्योंकि चुनाव की घोषणा होने से पहले औवेसी ने भरसक कोशिश की थी कि महागठबंधन में उन्हें शामिल कर लिया जाए। खुद अख्तरुल इमान इसके लिए लालू यादव के घर गए थे। लेकिन घंटों इंतजार के बाद उन्हें घर के अंदर जाने नहीं दिया। साथ ही उनके प्रस्ताव को भी मानने से इनकार कर दिया। उस समय अख्तरुल इमान ने कहा था कि हम चाहते थे कि मुस्लिम वोट का बिखराव रोका जाए। लेकिन राजद इसके लिए तैयार नहीं था।
उस समय राजद को यह पूरा भरोसा था कि एमवाई उनके साथ है। जिसके बाद ओवैसी की पार्टी ने यहां खुद भाग्य आजमाया। प्रचार का मोर्चा खुद ओवैसी ने संभाला। चुनाव प्रचार में उन्होंने जिस तरह सीमांचल के मुसलमानों का मुद्दा उठाया, वह राजद से कहीं बेहतर था। जिसका फायदा अब रिजल्ट में नजर आ रहा है।
सीमांचल में पांच सीटों पर जीत के करीब
फिलहाल, Aimim बिहार चुनाव में पांच सीटों पर जीत के करीब है। जिसमें कोचाधामन सीट से मो. सरवर आलम जीत गए हैं। जबकि जोकिहाट से मो. मुर्शीद आलम, बहादुरगंज से मो. तौसिफ आलम, अमौर से अख्तरुल इमान, बायसी से गुलाम सरवर बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि महागठबंधन यहां बुरी तरह से पिछड़ गया है।
यह हुआ कि पिता के नाम भरोसे तेजस्वी मुसलमानों को एकजुट रखने में कामयाब