Patna Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर पटना प्रशासन का रहेगा सख्त पहरा, नदियों में नाव परिचालन पर रोक, घाटों से आसमान तक रहेगा कड़ा पहरा

Patna Makar Sankranti: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पटना जिला प्रशासन ने सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है। ...

मकर संक्रांति पर पटना प्रशासन का रहेगा सख्त पहरा- फोटो : reporter

Patna Makar Sankranti: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पटना जिला प्रशासन ने सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है। 14 और 15 जनवरी को होने वाले स्नान, दान और पतंग उत्सव को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कार्यों में लगी नावों को छोड़कर नदियों में किसी भी प्रकार की नाव के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी पटना ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासनिक हलकों में इसे “एहतियात पहले” की नीति के तौर पर देखा जा रहा है। घाटों पर उमड़ने वाली भीड़, पतंगबाजी के दौरान संभावित हादसे और नदी में स्नान के जोखिम को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा चक्रव्यूह तैयार किया है। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन, यातायात संचालन, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के तय मानकों के अनुरूप दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, स्पेशल मोबाइल टीम और रिवर पेट्रोलिंग टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है।

नदी घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं और पतंग उत्सव के दौरान जुटने वाली भीड़ पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए विभिन्न अनुमंडलों में स्थित नदी घाटों को कई सेक्टरों में विभाजित किया गया है। हर सेक्टर में 2-2 मोटर बोट, आवश्यक संसाधन, गोताखोर और जवानों के साथ 8 एसडीआरएफ (SDRF) टीम तैनात की गई हैं। यह व्यवस्था किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नदियों और तालाबों के घाटों पर लाइफ जैकेट, नाव, नाविक और गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।

जिला प्रशासन ने आम जनता से भी सतर्कता और सहयोग की अपील की है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति की सूचना 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810 / 2219234), जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (0612-2210118) या आपात सेवा नंबर 112 पर दी जा सकती है।

कुल मिलाकर, मकर संक्रांति को लेकर पटना प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। संदेश साफ है आस्था के साथ सुरक्षा भी जरूरी है, और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।