Patna Traffic: आज घर से निकने से पहले जान लें पटना का ट्रैफिक रुट, मतगणना के कारण ये रास्ते हो गए हैं बंद
मतगणना को लेकर ए.एन. कॉलेज के आसपास के सभी मार्गों पर आम वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है।..
Patna Traffic: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों की मतगणना कुछ देर में शुरु होने वाली है। पटना जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक दोनों मोर्चों पर पुख्ता इंतज़ाम किए हैं।निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट (बैलेट पेपर) की गिनती की जाएगी, जो लगभग आधे घंटे में पूरी कर ली जाएगी।पटना जिले की सभी 14 विधानसभा सीटों पटना साहिब, कुम्हरार, बांकीपुर, दीघा, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज, बिहटा, मनेर, फुलवारीशरीफ और पटना ग्रामीण की गिनती ए.एन. कॉलेज परिसर में ही होगी। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग 14 टेबलें लगाई गई हैं, जहां एक राउंड की गिनती पूरी होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी परिणाम की घोषणा करेंगे।
मतगणना को लेकर ए.एन. कॉलेज के आसपास के सभी मार्गों पर आम वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
राजापुर पुल, पाटलिपुत्रा, शिवपुरी और बोरिंग रोड की ओर जाने वाले कई मार्ग बंद हैं।
राजापुर पुल से बेली रोड-बोरिंग रोड क्रॉसिंग तक व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही बंद है।
शिवपुरी रेलवे क्रॉसिंग से ए.एन. कॉलेज तक केवल पासधारी या अधिकृत वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे।
हड़ताली मोड़ से आने वाले वाहन तपस्या मोड़ तक ही जा पाएंगे, इसके बाद का रास्ता केवल पैदल यात्रियों के लिए खुला है।
एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और न्यायिक कार्यों से जुड़ी गाड़ियों को छूट दी गई है।मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है।
मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कड़ी जांच हो रही है। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कैलकुलेटर, कैमरा या स्टील आइटम्स अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।प्रशासन ने बताया कि मतगणना की सभी टेबलों और गिनती कक्षों में CCTV कैमरे लगाए गए हैं, ताकि पूरी प्रक्रिया की सतत निगरानी की जा सके।दोपहर तक पटना के रुझान साफ हो जाएंगे, और शाम तक यह तय हो जाएगा कि राजधानी की 14 सीटों पर किसके सिर ताज सजेगा।