Patna Crime: पटना का 25 हजार इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, STF की सूचना पर बड़ी कार्रवाई

Patna Crime: पटना पुलिस ने STF की गोपनीय सूचना पर 25 हजार के इनामी अपराधी मिंटा उर्फ मिन्ट्स को गिरफ्तार किया। आरोपी पर हत्या, लूट, गोलीबारी और आर्म्स एक्ट के कई गंभीर मामले दर्ज थे। पूरी खबर पढ़ें।

कुख्यात इनामी अपराधकर्मी गिरफ्तार - फोटो : news4nation

Patna Crime:  पटना जिले में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए चल रहे अभियान को जोरदार सफलता मिली है। पुलिस ने शनिवार को उस वक्त बड़ी उपलब्धि दर्ज की, जब लंबे समय से फरार चल रहा इनामी बदमाश मिंटा उर्फ मिन्ट्स आखिरकार पकड़ में आ गया। इस आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में थी।

STF की सूचना पर चला संयुक्त ऑपरेशन

मिंटा, जो फतुहा थाना क्षेत्र के नियाजिपुर का रहने वाला है, काफी समय से पुलिस की पकड़ से दूर था। इसी बीच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को उसकी लोकेशन की गुप्त जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद STF और पटना पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया और उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी फतुहा इलाके के पास एक योजनाबद्ध कार्रवाई के बाद हुई।

लंबा क्राइम रिकॉर्ड और कई गंभीर मामले

मिंटा का नाम फतुहा थाने के कुख्यात अपराधियों में शुमार रहा है। उसके खिलाफ हत्या से लेकर लूट, गैंग निर्माण, हमला और अवैध हथियार रखने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड बताता है कि वह पिछले कई वर्षों से लगातार अलग-अलग वारदातों में शामिल रहा और कई मामलों में वांछित था।उसके खिलाफ दर्ज मामलों में हत्या (धारा 302), हत्या की कोशिश (307), डकैती की योजना (399/402), आर्म्स एक्ट और लूट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। इन केसों से यह साफ होता है कि वह इलाके में सक्रिय अपराधी गिरोहों का हिस्सा रहा है।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी

गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि मिंटा किन-किन गिरोहों के संपर्क में था और हाल के कौन-कौन से अपराधों में उसकी भूमिका रही। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके साथी अब कहां छिपे हुए हैं और क्या वे किसी नई वारदात की योजना बना रहे थे। आगे की प्रक्रिया के लिए आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पटना से अनिल की रिपोर्ट