पटना DM का कड़ा फरमान: नए साल के जश्न पर फिरा पानी, राजस्व कर्मियों की छुट्टियां रद्द!

राजस्व कार्यों में तेजी लाने हेतु पटना DM ने कड़ा रुख अपनाते हुए 31 दिसंबर तक सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। अब काम ही प्राथमिकता है।

Patna - राजस्व से जुड़े लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए पटना जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी कार्यालय (गोपनीय शाखा) द्वारा जारी एक हालिया आदेश के अनुसार, जिले के सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता (DCLR), अंचल अधिकारी (CO) और राजस्व कर्मचारियों की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

कार्यहित में लिया गया निर्णय 

विभागीय निर्देशों का हवाला देते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि पटना जिले के अंतर्गत राजस्व संबंधी कार्यों का निष्पादन समय सीमा के भीतर करना अनिवार्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए, इन कार्यों में लगे सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

31 दिसंबर तक मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे कर्मचारी 

आदेश के मुताबिक, 23 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक की अवधि के लिए सभी प्रकार के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी ने यह भी साफ कर दिया है कि यदि इस अवधि के लिए किसी अधिकारी या कर्मचारी की छुट्टी पहले से स्वीकृत की जा चुकी थी, तो उसे भी तत्काल प्रभाव से अस्वीकृत (Cancel) माना जाएगा।