Patna-Gaya-Dobhi four-lane : पटना से गया का सफर अब सिर्फ 90 मिनट में ! 127 किलोमीटर का फोरलेन हुआ तैयार, बिहार से दिल्ली, कोलकाता और झारखंड जाना होगा बेहद आसान

बिहार से अब दिल्ली, कोलकाता और झारखंड जाना बेहद आसान होगा. इतना ही नहीं सबसे बड़ी राहत पटना से गया के बीच के सफर करने में होगा. दोनों शहरों के बीच मात्र 90 मिनट में सफर पूरा हो सकता है. यह सब पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क के कारण होने जा रहा है.

Patna-Gaya-Dobhi four-lane
Patna-Gaya-Dobhi four-lane- फोटो : news4nation

Patna-Gaya-Dobhi four-lane : पटना से गया का सफर अब बेहद शानदार अनुभव के साथ होगा. न सिर्फ ट्रैफिक फ्री ट्रेवल का आनंद मिलेगा बल्कि दोनों शहरों के बीच की दूरी मात्र 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे में पूरी की जा सकती है. बिहार के लिए सड़क की यह सौगात  पटना गया डोभी सड़क के निर्माण से पूरी हो रही है. लंबे अरसे के चल रहा इसका निर्माण अब पूरा हो चुका है और जल्द ही अधिकारिक उद्घाटन होगा.  पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना गया डोभी फोनलेन को लेकर परिकल्पना की गई थी. इसका निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सड़क का उद्घाटन करेंगे. इससे न सिर्फ पटना से गया जाना ज्यादा सुगम हो जाएगा बल्कि झारखंड से भी बिहार का सड़क सम्पर्क और ज्यादा बेहतर हो जाएगा. 


127 किलोमीटर का फोरलेन 

पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का उद्देश्य यात्रा को तेज और सुविधाजनक बनाना है, जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी और सड़क परिवहन में सुधार होगा. इस फोरलेन सड़क की कुल लंबाई 127 किलोमीटर है. इसका पूरे खंड का काम हो चुका है. इस परियोजना की कुल निर्माण लागत करीब 5000 करोड़ रुपए है, जिसमें पांच आरओबी, 20 अंडरपास, चार फ्लाईओवर और आठ बाइपास शामिल हैं. यह फोरलेन सड़क बिहार के तीन जिलों—पटना, जहानाबाद और गया—से होकर गुजरेगी। इसका निर्माण विभिन्न पैकेजों में किया गया है, जिससे कार्य को व्यवस्थित तरीके से पूरा किया जा सके.


पर्यटन विकास में देगा मदद 

बिहार के प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में गया की वैश्विक पहचान है. फ़िलहाल राजधानी पटना से गया जाने में सड़क मार्ग से तीन से चार घंटे का समय लगता है. अब इस सड़क के माध्यम से मात्र 90 मिनट में दोनों शहरों के बीच आना जाना हो सकेगा. इससे न सिर्फ स्थानीय यात्रियों को बड़ा फायदा होगा बल्कि पर्यटन के लिहाज से यह एक बड़ी सुगमता देगा. इससे पर्यटकों को भी लाभ होगा, क्योंकि बोधगया जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी. जाम मुक्त सफर के साथ ही यह फोरलेन बिहार के पर्यटन के विकास में काफी मदद मिलेगी और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा. 


2010 -11 में ही बना था डीपीआर 

पटना-गया-डोभी फोरलेन का डीपीआर 2010 -11 में ही बना था. 127 किलोमीटर इस सड़क पटना के सरिस्ताबाद से नत्थूपुर, महुली, पुनपुन, मसौढ़ी, जहानाबाद, मखदुमपुर, बेलागंज , चकांद, गया बाईपास और बोधगया होते हुए डोभी तक जाएगी. इससे एक साथ ही कई जिलों को बड़ा फायदा मिलेगा. लंबे अरसे से इस सड़क के पूर्ण होने का इंतजार कर रहे लोगों को अब जाकर राहत मिली है जब इसका निर्माण अंतिम हो चुका है और जल्द ही इस पर गाडियां फर्राटा दौड़ेगी. 


पटना गया डोभी से जुड़ेगी चार प्रमुख सड़कें 

पटना गया डोभी सड़क चार प्रमुख सड़कों से जुड़ेगी, जिसमें पटना आरा बक्सर एनएच, बिहटा सरमेरा एसएच, गया बिहार शरीफ सड़क और स्वर्णिम चतुर्भुज दिल्ली कोलकाता राजमार्ग शामिल है. इसके कारण दिल्ली, कोलकाता और झारखंड तक जाना आसान होगा.

Editor's Picks