Patna Highcourt - पोस्को एक्ट में 10 साल की सजा पा चुके राजद के पूर्व विधायक की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू
Patna highcourt - निचली अदालत से पोस्को एक्ट में 10 साल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे राजद के पूर्व विधायक की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। यह सुनवाई कल भी जारी रहेगी।

Patna - पटना हाईकोर्ट में पोक्सो मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे राजद के पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव के साथ इस कांड के पांच अन्य दोषियों की अपील पर सुनवाई कल 22 अप्रैल, 2025 को भी जारी रहेगा।जस्टिस मोहित कुमार शाह की खंडपीठ ने राजवल्लभ यादव , समेत सुलेखा देवी , राधा देवी , संदीप सुमन , टूसी देवी और छोटी देवी की अपीलों पर सुनवाई की।ये सुनवाई आज अधूरी रही ।
इस मामलें में राजवल्लभ यादव , सुलेखा देवी एवं राधा देवी को आजीवन कारावास की सजा, जबकि शेष तीन अपीलार्थी को 10 वर्षों की सजा निचली अदालत से मिली है । कोर्ट ने पीड़िता का पक्ष प्रस्तुत करने के अधिवक्ता अनुकृति जयपुरियार को एमिकस क्यूरी पिछली सुनवाई में नियुक्त किया था।वे पीड़िता की ओर से कल पक्ष प्रस्तुत करेंगी।
आजीवन कारावास के सजायाफ़्ता अपीलार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह ने आज पक्षों को कोरर के समक्ष प्रस्तुत किया।कल पीड़िता की ओर से अधिवक्ता अनुकृति जयपुरियार कोर्ट के सामने पक्षों को प्रस्तुत करेंगी। कोर्ट में इन अपीलों पर सुनवाई कल भी जारी रहेगी।