Patna Highcourt: एक्ट्रेस कंगना रनौत को पटना हाइकोर्ट ने जारी किया नोटिस, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की बहू की याचिका पर सुनवाई

Patna Highcourt: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को पटना हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की बहू कल्पना सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह कार्रवाई किया गया है...जानिए वजह

Patna Highcourt: एक्ट्रेस कंगना रनौत को पटना हाइकोर्ट ने जारी किया नोटिस, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की बहू की याचिका पर सुनवाई
कंगना रनौत को नोटिस - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : पटना हाईकोर्ट ने  कॉपी राईट उल्लंघन मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत एवं अन्य को नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता कल्पना सिंह ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रसिद्ध पंक्ति “सिंहासन खाली करो कि जनता आती है” का बिना अनुमति लिए उपयोग किया है।

इन पंक्तियों का फिल्म “इमरजेंसी” में बिना अनुमति उपयोग किया गया  है। फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है और गीतकार मनोज मुंतशिर हैं। इसमें ये आरोप लगाया गया  है कि ये पंक्तियां  फिल्म के प्रचार सामग्री और गीत में उपयोग की गई। इस पर 31 अगस्त,2024 को कानूनी नोटिस भेजा गया, लेकिन जवाब नहीं मिला। 

कॉपीराइट धारकों ने रिट केस संख्या 19202/2024 के तहत पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस मामलें की सुनवाई जस्टिस  ए अभिषेक रेड्डी ने कल्पना सिंह की याचिका पर सुनवाई की। चूंकि फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकी थी, इसीलिए कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार करते हुए नोटिस जारी किया।  गौरतलब है कि याचिकाकर्ता कल्पना सिंह राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की बहू हैं । इस मामलें पर अगली सुनवाई 7 मार्च, 2025को  की जाएगी।

Editor's Picks