Patna Air Show: बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती पर पटना में वायुसेना का भव्य एयर शो, 40 मिनट तक आसमान में करतब दिखाएगी सूर्यकिरण टीम, सीएम नीतीश होंगे शामिल

Patna Air Show: बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती पर पटना के जेपी गंगा पथ पर आज वायुसेना का भव्य एयर शो का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सीएम नीतीश भी वहां मौजूद होंगे। आज आसमान में 40 मिनट तक सूर्यकिरण टीम करतब दिखाएगी।

Patna Air Show- फोटो : social Media

Patna Air Show: राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण ऐरोबेटिक टीम नौ ट्रेनर जेट विमानों के जरिए आसमान में रोमांचकारी करतब पेश करेगी। बता दें कि, कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ उन्हीं लोगों की उपस्थिति होगी जिन्हें विशेष आमंत्रण पत्र भेजा गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित कई वीवीआईपी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम का समय और शेड्यूल

सुबह 10:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत पैराग्लाइडिंग शो से होगी। जिसमें वायुसेना के 10 जवान हिस्सा लेंगे। ये जवान हाथ में तिरंगा और वीर कुंवर सिंह की तस्वीर लेकर धरती पर लैंड करेंगे। यह कार्यक्रम 20 मिनट तक चलेगा। इसके बाद सुबह 10:20 बजे से 11:00 बजे तक वायुसेना की सूर्यकिरण टीम नौ ट्रेनर जेट विमानों के जरिए लगभग 40 मिनट तक हवाई करतब दिखाएगी।

रिहर्सल में सामने आई पक्षियों की समस्या

मंगलवार को हुए रिहर्सल के दौरान मरीन ड्राइव क्षेत्र में पक्षियों की अधिकता के कारण अभ्यास सही तरीके से नहीं हो सका था। अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को पक्षियों को नियंत्रित करने के इंतजाम कर लिए गए हैं और मुख्य कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से संपन्न होगा।

राष्ट्रीय शोक के कारण नहीं होगा उद्घाटन

देश में जारी राष्ट्रीय शोक की स्थिति को देखते हुए इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन नहीं किया जाएगा। सिर्फ एयर शो का प्रदर्शन किया जाएगा। दरअसल, पोप फ्रांसिस के निधन पर गृह मंत्रालय ने तीन दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। बिहार सरकार ने भी पोप के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। 

पहली बार बिहार में हो रहा है ऐसा आयोजन

छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है। उन्होंने बताया कि “पहले दिन बच्चों से काफी उत्साह देखा गया। शौर्य दिवस के मौके पर पहली बार बिहार में इस तरह का एयर शो होने जा रहा है, जो लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।” बता दें कि कल सूर्यकिरण टीम ने रिहर्सल किया। इस दौरान 40 निजी औऱ सरकारी स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया।