Patna Metro: यात्रीगण ध्यान दें.... पटना मेट्रो पर आज लगा आज ब्रेक, इस दिन तक परिचालन रहेगा बंद

Patna Metro: पटना के यात्रियों के लिए आज मेट्रो का सफ़र थमा रहेगा।...

पटना मेट्रो पर आज लगा आज ब्रेक- फोटो : social Media

Patna Metro: पटना के यात्रियों के लिए आज मेट्रो का सफ़र थमा रहेगा। पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर के मलाही पकड़ी तक विस्तार कार्य के चलते बुधवार को मेट्रो ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। भूतनाथ से खेमनीचक होते हुए मलाही पकड़ी तक विद्युत लाइन बिछाने और उसमें करंट बहाल करने का काम किया जा रहा है, इसी वजह से आज मेट्रो की आवाजाही नहीं होगी।

पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक, विस्तार को लेकर लगभग तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। भूतनाथ स्टेशन के आगे खेमनीचक से मलाही पकड़ी तक बिजली के तार बिछाए जा चुके हैं। गुरुवार से मेट्रो सेवाएं दोबारा बहाल कर दी जाएंगी।

सूत्रों के अनुसार, रविवार को मेट्रो रेल संरक्षण आयुक्त द्वारा अंतिम मुआयना किए जाने की संभावना है। निरीक्षण के बाद हरी झंडी मिलते ही फरवरी के दूसरे हफ्ते में मलाही पकड़ी तक मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही मेट्रो का दायरा बढ़कर 6.107 किलोमीटर हो जाएगा। फिलहाल आईएसबीटी से भूतनाथ स्टेशन के बीच 2.9 किलोमीटर में मेट्रो ट्रेनों का संचालन जारी है।

पटना मेट्रो प्रशासन के मुताबिक, शहरवासियों के लिए मेट्रो अब एक अहम वैकल्पिक परिवहन साधन बन चुकी है। रोज़ाना बढ़ते यात्रियों की संख्या को देखते हुए मेट्रो के सुरक्षित और सुचारू संचालन के लिए नियमित अंतराल पर तकनीकी जांच और पावर ब्लॉक लेना ज़रूरी हो गया है। इसी कड़ी में 28 जनवरी को पटना मेट्रो का परिचालन एक दिन के लिए रोका गया है।

मेट्रो के सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि यह तकनीकी कार्य पूरी तरह एहतियातन किया जा रहा है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की अप्रत्याशित रुकावट या तकनीकी ख़ामी से बचा जा सके। इस दौरान विद्युत प्रणाली और अन्य अहम उपकरणों की गहन जांच की जाएगी।

अधिकारियों का कहना है कि इस एक दिन के विराम के बाद यात्रियों को पहले से अधिक महफूज़ और भरोसेमंद सफ़र का अनुभव मिलेगा। मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह अस्थायी असुविधा लंबे समय के फ़ायदे के लिए है।