Patna Police: तेजप्रताप के सामने वर्दी में बॉडीगार्ड को डांस करना पड़ा भारी, SSP ने हटाया

Patna Police: पटना एसएसपी ने सिपाही दीपक को तेज प्रताप के की सुरक्षा से हटाने का निर्देशजारी कर दिया है

Patna Police
तेजप्रताप के सामने वर्दी में बॉडीगार्ड को डांस करना पड़ा भारी- फोटो : Reporter

Patna Police: सिपाही...हे दीपक...सुनिए...हम एक गाना बजाने वाले हैं, और आपको उस पर ठुमका लगाना होगा। यदि आज आप ठुमका नहीं लगाएंगे, तो आपको सस्पेंड कर दिया जाएगा...कृपया बुरा मत मानिए, होली का त्योहार है। तेज प्रताप के कहने पर सिपाही दीपक ने सबके सामने डांस किया।

 इस मामले को पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है।तेज प्रताप के बॉडीगार्ड द्वारा डांस किए जाने पर पटना एसएसपी अवकाश  कुमार ने सिपाही दीपक को लाइन हाजिर कर दिया है। 

पटना  एसएसपी ने सिपाही दीपक को तेज प्रताप के की सुरक्षा से हटाने का निर्देशजारी कर दिया है। बता दें राजद विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें वे होली के रंगों में पूरी तरह रंगे हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में तेज प्रताप एक पुलिसकर्मी को बुलाकर उसे नाचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि तेज प्रताप सिपाही को कैसे आवाज देकर बुलाते हैं, “ऐ सिपाही, ऐ दीपक, हम एक गाना बजाने वाले हैं, तुमको उस पर ठुमका लगाना है। बुरा मत मानो, होली है, अगर तुम ठुमका नहीं लगाओगे तो तुम्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा।” तेज प्रताप के कहने पर सिपाही दीपक ने सभी के सामने डांस किया।

रिपोर्ट- अनिल कुमार

Editor's Picks