Breaking:राजद नेता आला राय हत्याकांड में पटना पुलिस ने 2 को उठाया,जुड़ने लगी कड़िया जल्द होगा पर्दाफाश!
पटना में ज़मीन कारोबारी सह RJD नेता राजकुमार राय उर्फ आला राय हत्याकांड के उद्भेदन खातिर गठित SIT ने 2 लोगो को उठाया है, दोनों से लगातार पूछताछ की जारही है. शुरूआती अनुसंधान में खुरेजी की यह वारदात ज़मीन और पैसों के विवाद से जुड़ने लगा है.
N4N डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की देर शाम लगभग 9 बजकर 38 मिनट पर राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास गली नंबर 17 के मोड़ पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को नजदीकी अस्पताल ले गई. लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. मृतक की पहचान राजकुमार राय उर्फ आला राय के तौर पर की गई. मकतुल सियासत और ज़मीन कारोबार से गहरे जुड़ा था. मृतक का लम्बा चौड़ा राजनितिक इतिहास रहा साथ ही विवादित ज़मीन खरीद बिक्री के कारोबार में गहरी पैठ भी थी. वह इस बार राघोपुर से विधानसभा चुनाव भी लड़ने की तैयारी कर रहे थे. दोनों शूटरों के द्वारा आला राय को कुल 7 गोली मारी गई. वही घटनास्थल पर पुलिस को 3 खोखा और 3 लाइव राउंड बरामद किए गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर ASP सदर सहित चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
शुरूआती जांच में पुलिस ने घटना स्थल के आसपास से CCTV फुटेज कलेक्ट किया तो हत्या में शामिल शूटर दिखे. RJD नेता की हत्या का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि घटना के समय हल्की बारिश के साथ सड़क पर थोड़ा कीचड़ था और इसी गली लोग भी गुजर रहे थे.तभी नकाबपोश हमलावर वहां से भागते दिखे.इससे स्पष्ट हुआ की खुरेजी को 2 शुटर अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज में यह भी देखा जा सकता है कि दोनों शूटर ने टोपी पहन रखी है और इसके साथ ही मुंह पर रूमाल भी बांध रखा है. मौके से फरार हो रहे शूटर अपना चेहरा छुपाते हुए भी दिख रहे हैं. वही ज़मीन कारोबारी सह RJD नेता राजकुमार राय उर्फ आला राय हत्याकांड के उद्भेदन खातिर वारदात स्थल पर पहुचे सिटी एसपी पूर्वी ने SIT का गठन कर दिया .जो लगातार छापेमारी में जुटी हुई है.
2 लोगो को उठाया
दरअसल, घटना को लेकर SIT लगातार छापेमारी में जुटी हुई हैे. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले के बाद मिले शुरूआती सुराग के बिना पर मकतुल राजकुमार राय के वैशाली जिले के राघोपुर के मलिकपुर पंचायत के गाव मिरमपुर से हत्याकांड के उद्भेदन खातिर गठित SIT ने से 2 लोगो को उठाया है, दोनों से लगातार पूछताछ की जारही है. शुरूआती अनुसंधान में खुरेजी की यह वारदात ज़मीन और पैसों के विवाद से जुड़ने लगा है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.