Chandan Mishra Murder Case : चंदन मिश्रा हत्याकांड के 4 आरोपियों को कोलकाता से पटना लाएगी पटना पुलिस, अन्य 4 की तलाश में कर रही छापेमारी
Chandan Mishra Murder Case : चंदन मिश्रा हत्याकांड के 4 आरोपियों को पुलिस ने बंगाल से गिरफ्तार किया है. जिन्हें पटना लाने की तैयारी की जा रही है.......पढ़िए आगे
PATNA : पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्या मामले में पटना पुलिस ने बंगाल पुलिस के सहयोग से घटना में शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसको ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से पटना लाने की तैयारी की जा रही है। किसी भी वक्त गिरफ्तार सभी अपराधियों को पटना लाया जाएगा।
पटना पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज से घटना में शामिल 6 अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए गठित पटना पुलिस और STF की टीम को अनुसंधान के दौरान अपराधियों के वेस्ट बंगाल भागने की सूचना मिली। जिसके बाद पटना एसटीएफ और कोलकाता पुलिस के सहयोग से पश्चिम बंगाल के न्यू टाउन सिटी के गेस्ट हाउस पहुंची। जहां चंदन मिश्रा हत्या कांड को लीड करने वाला तौसीफ रजा उर्फ बादशाह पकड़ में आया है। साथ ही गेस्ट हाउस से तौसीफ रजा सर्फ बादशाह का मौसेरा भाई निशु वही भीम और हर्ष की गिरफ्तारी हुई है।
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इस हत्याकांड में अबतक 9 लोगों की संलिप्तता सामने आई है ये आंकड़ा बढ़ सकता है ।दरअसल 17 जुलाई को पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल के कमरा संख्या 209 में पैरोल पर बाहर आए बक्सर जिले का कुख्यात चंदन मिश्रा पाइल्स का इलाज कराने के लिए भर्ती हुआ था। जिस दरम्यान चंदन मिश्रा के विरोधी गुट द्वारा सुपारी देकर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को मारने की सुपारी दी गई थी। जहां 36 गोलियां 5 हथियार बंद शूटरों द्वारा घटना को अंजाम देकर फरार होने के बाद पुलिस महकमे सहित इलाके में हड़कंप मच गया था।
फिलहाल इस मामले में घटना कारीत करने वाले 4 शूटर फरार है। वही कई अन्य लोगों की संलिप्तता भी बतलाई जा रही है। बहरहाल पटना पुलिस पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद कुख्यात शेरू सिंह से भी पूछताछ कर चुकी है। वही गिरफ्तार तौसीफ रजा उर्फ बादशाह के बंगाल से पटना आने और पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट