ऑनर किलिंग से दहला पटना:बहन से अफेयर पर भाई ने 16 साल के किशोर को उतारा मौत के घाट

पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में एक 16 साल के लड़के की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने वारदात के 2 घंटे के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि नाबालिग का उसकी बहन से अफेयर था।

ऑनर किलिंग से दहला पटना:बहन से अफेयर पर भाई ने 16 साल के किशोर को उतारा मौत के घाट- फोटो : NEWS 4 NATION

बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरकुरी गांव में 'ऑनर किलिंग' जैसी एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहाँ एक 16 साल के किशोर, गोलू की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात के मात्र 2 घंटे के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपी अनूप को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक का उसकी बहन के साथ प्रेम प्रसंग था, जिससे वह काफी नाराज था।


चेतावनी के बाद भी नहीं मानने पर दी मौत

आरोपी अनूप ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसने गोलू को अपनी बहन से दूर रहने के लिए कम से कम 8 से 10 बार चेतावनी दी थी। मोहल्ले वालों के तानों से अनूप गुस्से में था। 3 दिन पहले भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर तीखी झड़प और मारपीट हुई थी। आरोपी ने बताया कि उसने गोलू को जान से मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन जब वह नहीं माना और नए साल पर भी उसकी बहन से मिला, तो अनूप ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।

घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

वारदात के दिन अनूप अपने कुछ दोस्तों के साथ गोलू के घर पहुँचा। उसने अंदर से दरवाजा बंद किया और गोलू का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गया। पुलिस को मौके से एक संदिग्ध जैकेट भी मिली है। पुलिस ने घर के अंदर से गोलू का शव बरामद किया, जिसके गले पर गला घोंटने के गहरे निशान पाए गए हैं।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और आगे की जांच

फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी गुलाम शाहबाज आलम के अनुसार, लड़की और उसके परिवार के बयान के आधार पर पुलिस ने तुरंत छापेमारी की और 2 घंटे के भीतर अनूप को धर दबोचा। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस हत्याकांड में अनूप के साथ और कौन-कौन से दोस्त शामिल थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है और इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।