Patna Crime News: पटना में सुबह सुबह मिला युवक का संदिग्ध शव, इलाके में मचा हड़कंप
Patna Crime News: राजधानी पटना में सुबह सुबह अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच में जुटी है....

Patna Crime News: राजधानी पटना से सटे मोकामा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक का संदिग्ध शव बरामद हुआ है। युवक के गर्दन पर गोली का निशान पाया गया है जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। पूरा मामला मोकामा बायपास का है। जहां बायपास के निकट मंगलवार को मक्का के खेत से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक की गर्दन पर गोली लगने के निशान हैं और गले में रस्सी भी मिली है, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है।
अज्ञात शव मिलन से हड़कंप
घटनास्थल पर पहुंची घोसवरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि शव देखने से प्रतीत होता है कि युवक मोकामा या आसपास का रहने वाला नहीं है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पटना से श्वान दस्ता भी रवाना कर दिया गया है, ताकि हत्या से जुड़ी अहम कड़ियों का पता लगाया जा सके।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही हत्या के कारण और आरोपी की पहचान को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट