Pawan singh-jyoti singh - पवन सिंह की पहली पत्नी से पहले मुझसे होनेवाली थी शादी, ज्योति सिंह का दावा, खुशी नहीं मजबूरी में हुआ मेरा विवाह

Pawan singh-jyoti singh - पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा उनकी शादी खुशी कम और मजबूरी अधिक थी।

Patna - भोजपुरी पावर स्टार कहे जानेवाले पवन सिंह का उनकी  पत्नी ज्योति सिंह के साथ रिश्ता तलाक की दहलीज तक पहुंच चुका है। उनकी शादी पर कोर्ट के फैसले का इंतजार है। इसी बीच पवन सिंह के साथ उनकी शादी को लेकर ज्योति सिंह ने बड़ा खुलासा किया है।

पवन सिंह से शादी का कोई एक्साइटमेंट नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही ज्योति सिंह ने पवन सिंह से किस परिस्थिति में शादी की है, इसका खुलासा किया है। ज्योति के मुताबिक एक सुपरस्टार से शादी करने का उन्हें कोई एक्साइटमेंट नहीं था, बल्कि वो डर में थीं. उन्हें कुछ बातों पर एक्टर से सफाई चाहिए थी, जो उन्हें तब भी नहीं मिल पाई थी। बावजूद इसके पेरेंट्स की मर्जी से उन्हें शादी करनी पड़ी।

पहली पत्नी से पहले मुझसे शादी का आया प्रस्ताव

ज्योति सिंह ने कहा कि पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम, जिनका निधन हो गया है। उनसे पहले मेरे साथ शादी का प्रस्ताव आया था। ज्योति ने बताया कि- नीलम जी से शादी होने से पहले पवन जी का रिश्ता मेरे लिए आया था। लेकिन उस समय मेरी बड़ी बहन की भी शादी नहीं हुई थी। 

पिताजी ने कर दिया इनकार

जिसके कारण मेरे पिता जी ने कहा कि दो बड़ी बहनों को बैठाकर मैं छोटी बेटी का रिश्ता तय नहीं करूंगा। इसके बाद उनकी शादी नीलम सिंह से हुई, फिर जब उनका देहांत हो गया था तो मेरे लिए वापस रिश्ता आया। तब हम दोनों की शादी हुई थी।

मैं एक नॉर्मल फैमिली से आतीं हूं, और मैं एक ऐसा ही परिवार चाहती थी. कुछ चीजें होती हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते हो, और आप चाहते भी नहीं हो कि उसमें पड़ो। लेकिन पेरेंट्स चाहते थे और हमारे यहां तो शुरू से रहा है कि जहां माता-पिता कहेंगे वहां शादी करनी है। तो रिश्ता आया, पसंद पापा की थी, तो हो गई.

ज्योति ने शादी में खटपट कब शुरू हुई की बात पर कहा कि जो क्लैरिटी मुझे शुरू नहीं थी, वही सब वजह थी. 

अक्षरा सिंह पर लगाया था आरोप

ज्योति पहले भी पवन सिंह पर गैर-संबंधों का आरोप लगा चुकी है. उन्होंने कहा था कि- पवन होटल में लड़कियों को लेकर जाते हैं. वहीं जब इनकी शादी हुई थी तब पावर स्टार अक्षरा सिंह संग रिलेशन में थे। शादी के वक्त अक्षरा से बातचीत को लेकर ज्योति का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। अक्षरा भी इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं ज्योति से शादी करते ही पवन संग उनका रिश्ता खत्म हो गया था