Bihar News: पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की पेंट के साथ 5 लोग धराए, इलाके में हड़कंप
Bihar News: पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों के पेंट के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है....

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना से सटे बाढ़ का है। जहां पुलिस ने लाखों की पेंट जब्त की है। दरअसल, बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नालंदा जिले के चेरो थाना क्षेत्र से पेंट से लदी एक पिकअप वैन को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन के साथ एक अन्य वाहन भी चल रही थी। जिसमें तीन लोग सवार थे। पंडारक थाना की पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रोकते हुए पिकअप में सवार दो व्यक्तियों सहित कुल पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। मौके पर चेरो थाना की पुलिस भी पहुंच गई और संयुक्त रूप से पूछताछ की जा रही है। बरामद की गई पिकअप में लदी पेंट की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट