दुलारचंद मर्डर केस में अनंत सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna - दुलारचंद मर्डर केस में मोकामा के जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर रात अनंत को गिरफ्तार करने की करवाई की गई।

दुलारचंद यादव हत्याकांड में पूर्व विधायक और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुलारचंद के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने पहले गोली चलाई और फिर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी कुचलने से मौत होने की बात सामने आई है। इस मामले में अनंत सिंह समेत पांच लोगों पर FIR दर्ज हुई है, और सीआईडी जांच कर रही है।