Bihar Crime - पुलिस ने शुरू किया इनकांउटर तो बिहार छोड़कर भागने लगे वांटेड अपराधी, टॉप टेन में शामिल दो अपराधियों को उठाकर ले आए
Bihar Crime - बिहार पुलिस का अपराधियों में खौफ ऐसा हो गया है कि वाटेंड अपराधी भी अब दूसरे राज्यों में ठिकाना तलाशने लगे हैं।
Patna - बिहार में अपराध को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हाल के दिनों में कई अपराधियों को गोली मारी है, जिसका नतीजा यह हुआ कि यहां के बड़े अपराधी अब राज्य को छोड़कर दूसरे प्रदेश में पनाह लेने को मजबूर हैं। हालांकि इसके बाद भी उनका बचना मुश्किल हो गया है।
पटना पुलिस ने ऐसे ही टॉप 10 की लिस्ट में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार बिहार लेकर आई है। दोनों अपराधियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। दोनों अपराधियों को महाराष्ट्र पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। फिर कोर्ट से अनुमति के बाद उन्हें पटना लेकर पहुंची है।
पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से एकजुट हुए जिसमें इन दोनों की गिरफ्तारी हुई। जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार अपराधकर्मी से पूछताछ के बाद बिहार पुलिस से संपर्क साधा जहां दोनों कुख्यात अपराधकर्मी पटना से फरार चल रहे है इसकी जानकारी मिली।
पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पर कई संगीन मामले दर्ज हैं ।गिरफ्तार राजू कुमार और रितेश कुमार दोनों को महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया गया है दोनों पश्चिमी पटना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी हैं और 1दर्जन से ज्यादा मामले इनपर दर्ज हैं जिसमें राजू कुमार कुख्यात द्वारा बीते वर्ष 2021 में पुलिस का रायफल छीनकर फरार होने , रानी तालाब थाना क्षेत्र स्थित जीतन छपरा नगर रोड में इन दोनों टॉप 10 अपराधियों के डकैती की घटना में शामिल होने की पुष्टि पूछताछ में हुई है।
पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने ने बताया कि पश्चिमी क्षेत्र में पटना एसएसपी के आदेश पर लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए फरार, वांटेड, हथियार तस्कर पर कारवाइयों तेज की गई जिससे अपराधी इलाका छोड़ दूरी राज्यों में छिप कर रह रहे है। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए पटना पुलिस ने विशेष अभियान में पश्चिमी क्षेत्र में 25 से अधिक और अपराधियों को गिरफ्तार किया है
पटना से अनिल की रिपोर्ट