Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज आएंगे पटना, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल, 18 दिनों में दूसरी बार आ रहे हैं बिहार

Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 दिनों के बाद आज एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। राहुल गांधी आज सुबह 9.30 में पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi visit Patna- फोटो : social Media

Rahul Gandhi Bihar Visit: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को पटना आ रहे हैं। जहां वह 'आजादी के परवाने' कार्यक्रम में शामिल होंगे। राहुल गांधी 5 फरवरी को सुबह 9:40 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और 18 दिनों के बाद बिहार का दौरा करेंगे। दोपहर 1 बजे वह पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में आयोजित जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। इस बारे में जानकारी बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा सत्र के दौरान राहुल गांधी का बिहार आना मुश्किल लग रहा था, लेकिन अब वह आ रहे हैं।

जगलाल चौधरी के बारे में जानने का मौका

अखिलेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राहुल गांधी 5 फरवरी को पटना में आयोजित जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होंगे। जगलाल चौधरी पासी समाज से थे और उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़कर महात्मा गांधी के साथ आजादी की लड़ाई में भाग लिया। वे आबकारी मंत्री भी रहे और पूरे देश में शराबबंदी लागू की थी। जगलाल चौधरी एक महत्वपूर्ण सामाजिक व्यक्ति थे। अखिलेश सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में बिहार के युवाओं को जगलाल चौधरी के योगदान के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।

बिहार में कांग्रेस का बढ़ता जनाधार

अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में कांग्रेस किसी के पिछलग्गू नहीं है और यहां पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है। जिसका इतिहास बहुत पुराना है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि राजद की स्थापना कब हुई? राजद कभी बीजेपी के साथ नहीं गया और कांग्रेस ने हमेशा बीजेपी का विरोध किया है। वह यह भी बोले कि सेकुलर पार्टी होने के नाते राजद कांग्रेस का विश्वसनीय सहयोगी रहा है। अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस को जो कम करके आंकेगा वह अपनी मूर्खता का परिचय देगा। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में कांग्रेस के समर्थक मौजूद हैं और एनडीए का 225 सीट जीतने का लक्ष्य है जबकि कांग्रेस ने 243 सीटों का लक्ष्य रखा है।

18 जनवरी को बिहार आए थे राहुल

बता दें कि, इसके पहले राहुल गांधी 18 जनवरी को बिहार आए थे। इस दौरान उन्होंने पटना के मौर्या होटल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की। जिसके बाद वो संविधान पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिए। राहुल गांधी ने तब गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी के छात्रों से भी मुलाकात की थी। उन्होंने लालू यादव के आवास पर जाकर राजद सुप्रीमो लालू यादव से भी मुलाकात की थी। वहीं अब आज एक बार फिर राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं।  

Editor's Picks