20 साल में 70 हजार हत्याएं, चुनाव प्रबंधन में माहिर सरकार अपराध रोकने में फेल, संजय यादव ने NCRB आंकड़ों से एनडीए को घेरा
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव ने बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
Patna - राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव ने पटना एयरपोर्ट पर बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विशेष रूप से मुजफ्फरपुर में नीट छात्रा को जलाकर मारे जाने की जघन्य घटना का जिक्र करते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई बाइट के आधार पर यहाँ पाँच पैराग्राफ में समाचार रिपोर्ट दी गई है:
राजद सांसद संजय यादव ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार की वर्तमान कानून-व्यवस्था को बेहद चिंताजनक करार दिया। उन्होंने मुजफ्फरपुर में नीट छात्रा को जिंदा जला देने की घटना पर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में जिस तरह से सरेआम अपराध हो रहे हैं, वह शासन के इकबाल पर गंभीर सवाल खड़ा करता है.
सांसद ने पिछले 20 वर्षों के नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि एनडीए के शासनकाल में बिहार में 70 हजार से अधिक हत्याएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय दिल्ली से आने वाले नेता 'जंगलराज' की कोरी कल्पना वाली कहानियां सुनाकर लोगों को डराते हैं, जबकि हकीकत में अपराध का ग्राफ उन्हीं की सरकार में सबसे ऊपर रहा है.
संजय यादव ने सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो तंत्र चुनाव प्रबंधन और वोट खरीदने के लिए 41 हजार करोड़ रुपये बांट सकता है, वह अपराध प्रबंधन में पूरी तरह विफल क्यों है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के पुलिस थानों में आज भी पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे हैं, लेकिन चुनाव के समय सरकार करोड़ों रुपये का विज्ञापन और प्रबंधन करने में पीछे नहीं रहती.
बिहार में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए सांसद ने कहा कि हमारी माताओं, बहनों और बेटियों के साथ यौन शोषण और सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस का 'दोष सिद्धि दर' (Conviction Rate) निराशाजनक है. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर किसी अपराधी की गिरफ्तारी होती भी है, तो वह दो महीने में जमानत पर बाहर आकर फिर से वारदातों को अंजाम देने लगता है.
अंत में, संजय यादव ने सरकार को 'जंगलराज' का थोथा राग अलापना बंद कर धरातल पर काम करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार को बदनाम कर निवेश को दूर भगा रहे हैं, उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह सत्ता के अहंकार से बाहर निकले और आम जनता को सुरक्षित माहौल देने के लिए विधि-व्यवस्था पर गंभीरता से काम करे.
Report - Ranjit kumar