Bihar News: गांधी मैदान में गणतंत्र का जलसा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना प्रशासन मुस्तैद, डीएम ने संभाल लिया है कमान

Bihar News: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में है।...

गांधी मैदान में गणतंत्र का जलसा- फोटो : reporter

Bihar News: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में है। इस मौके पर प्रशासन की तैयारी सिर्फ रस्मी नहीं, बल्कि व्यवस्था, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की सियासत का सधा हुआ इम्तिहान भी है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने खुद मैदान का मुआयना कर साफ कर दिया है कि इस बार कोई ढिलाई नहीं, हर इंतजाम प्रोटोकॉल के मुताबिक और त्रुटिरहित होना चाहिए।

प्रशासन ने इस बार भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, ताकि आम अवाम बिना किसी परेशानी के राष्ट्रीय पर्व का जश्न मना सके। आम जनता के लिए गांधी मैदान में प्रवेश गेट संख्या 5, 6 और 7 से होगा। जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ, गोलघर, मंदिरी और बुद्धा कॉलोनी की तरफ से आने वाले लोग गेट 5 और 6 से दाखिल होंगे, जबकि बारी पथ, नाला रोड, ठाकुरबारी, बाकरगंज, एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड और छज्जूबाग की ओर से आने वालों के लिए गेट संख्या 7 तय किया गया है। मीडिया कर्मियों के लिए गेट संख्या 9 निर्धारित है। यह साफ बंटवारा अव्यवस्था पर लगाम लगाने की रणनीति माना जा रहा है।

सुरक्षा के मोर्चे पर भी प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। पूरे गांधी मैदान और आसपास के इलाकों पर 128 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा 18 वाच टावर बनाए गए हैं, जहां से हर गतिविधि पर पैनी निगाह रहेगी। अस्थायी थाना और नियंत्रण कक्ष भी पूरी तरह सक्रिय रहेंगे, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से फौरन निपटा जा सके।

प्रशासनिक पकड़ मजबूत करने के लिए गांधी मैदान को चार जोन और कई सब-सेक्टर में बांटा गया है। हर जोन की जिम्मेदारी अपर जिला दंडाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। बैठने की व्यवस्था, दीर्घा के रास्ते, सूचना बोर्ड और साइनेज पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

रात की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोशनी की भी मुकम्मल व्यवस्था की गई है। 136 एलईडी मेटल लाइट, 229 पोल लाइट और 15 हाईमास्ट लाइट से पूरा इलाका दूधिया रोशनी में नहाया रहेगा। इसके अलावा, उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित बहु-सदस्यीय समिति 24×7 निगरानी कर रही है।

खास सामाजिक संदेश देते हुए डीएम ने बताया कि सभी महादलित टोलों में झंडोत्तोलन कराया जाएगा और यह जिम्मेदारी समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति को दी जाएगी। कुल मिलाकर, प्रशासन का दावा है कि इस बार गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह भव्यता, सुरक्षा और अनुशासन का बेहतरीन नमूना बनेगा और पटना एक बार फिर मिसाल कायम करेगा।