Ritlal Yadav News: रीतलाल यादव की पत्नी ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, सीएम नीतीश के अधिकारी पर लगाया आरोप, सबको मार देगा...

Ritlal Yadav News: भागलपुर जेल में बंद रीतलाल यादव की पत्नी सुबह सुबह विधानसभा अध्यक्ष ने मिलने पहुंची है। इस दौरान रीतलाल की पत्नी से कई गंभीर आरोप एक अधिकारी पर लगाया है..

रिंकू देवी का आरोप - फोटो : social media

Ritlal Yadav News: भागलपुर जेल में बंद राजद विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से मुलाकात की और उन्हें एक लिखित आवेदन सौंपा। रिंकू देवी ने अपने पति के साथ हो रहे कथित अमानवीय व्यवहार और पुलिस की कार्रवाई को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने मिली रिंकी देवी 

विधानसभा अध्यक्ष के स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास पर रिंकू देवी ने विधानसभा अध्यक्ष ने मुलाकात की। इस दौरान रिंकू देवी ने कहा कि, मेरे पति को विधायक होने के बावजूद जेल में एकांत कमरे में रखकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें इलाज से वंचित किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी जेल से कोर्ट ले जाने के दौरान उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं।

रिंकू देवी का दावा 

रिंकू देवी ने दावा किया कि उनके पति के अलावा परिवार के कई पुरुष सदस्य भी न्यायिक हिरासत में हैं, इसके बावजूद करीब 300 पुलिसकर्मी आधी रात को उनके घर की दीवार फांदकर धमकी देने पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि, अगर मैंने उस अधिकारी का नाम लिया, तो वो मुझे और मेरे बच्चों को भी मार डालेंगे। विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध है कि मेरे पति के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार की जांच कराई जाए।



अनशन पर थे विधायक रीतलाल यादव

गौरतलब है कि कैंप जेल में बंद राजद विधायक रीतलाल यादव बीते दिनों अनशन पर चले गए थे। सोमवार शाम JLNMCH में इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें समझा-बुझाकर हल्का भोजन कराया। डॉक्टरों के मुताबिक अनशन की वजह से उनका बीपी और शुगर लेवल काफी गिर गया था, हालांकि वे पहले से इन बीमारियों के मरीज नहीं हैं।

पत्नी का आरोप 

विधायक को कैदी वार्ड में रखा गया है और अस्पताल में उनके साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जेल से अस्पताल तक लाने की प्रक्रिया के दौरान पुलिसकर्मियों और विधायक के बीच कई बार नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हुई। इस पर विधायक की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज दानापुर के माननीय राजद विधायक श्री रीतलाल यादव जी को सरकारी तंत्रो का सहारा लेकर भागलपुर जेल मे मारने की कोशिश की गयी। मैं पहले से हीं बार-बार बोल रही हूं कि मेरे पति को जान का खतरा है, चाहे वो जेल के अंदर या जेल के बाहर। ये एक बहुत बड़ी साजिश कर हमारे पति को भागलपुर जेल भेजा गया है और तो और जो उनसे जो कोई भी व्यक्ति मिलने जा रहा है उस पर फर्जी मुकदमा  करवा दिया जा रहा है। ये सब साजिश के पीछे बिहार सरकार में उच्च पद पर बैठे एक बहुत बड़े प्रसाशनिक अधिकारी है, जिनके इशारों पर किया जा रहा है।