RJD ने पोस्टर के जरिए CM नीतीश कुमार पर बोला हमला लिखा 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, इफ्तार कराकर लूट ....
Bihar Politics: RJD नेता तरफ से लगवाए गए पोस्टर लिखा शुक्रिया.आपके बारे में कहा जाता है आप सबके हैं. जान लीजिए जो सबका होता है वो किसी का नहीं होता. पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार एक मुस्लिम व्यक्ति की पीठ में खंजर घोंपते भी नजर आ रहे हैं.

N4N डेस्क: बिहार में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनितिक दल अपनी सियासी बिसात बिछाने में जुट गए है. दरअसल, सूबे में अक्टूबर-नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होने के कयास लगाये जा रहे है. इसी बीच संसद के दोनों सदनों से बजट सत्र में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिल गई. इस संबंध में गजट अधिसूचना जारी होने के साथ ही वक्फ अधिनियम, 1995 का नाम भी बदलकर यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट, इम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट (उम्मीद) अधिनियम, 1995 हो गया है इसको लेकर बिहार में सियासी संग्राम जारी है. राष्ट्रीय जनता दल वक्फ कानून को लेकर न केवल नीतीश कुमार की सरकार को घेर रही है. बल्कि बाकायदा पोस्टरों के जारी भी लगातार हमले कर रही है.इसी क्रम में जेडीयू की ओर से वक्फ कानून का समर्थन करने पर आरजेडी ने नीतीश कुमार को मुस्लिम विरोधी बताया है.
RJD दफ्तर और शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पोस्टर लगे हैं. पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर है और वे सीएम कुर्सी पर बैठे हैं. नीचे कई सारे किले लगी हुई हैं. सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर के साइड में लिखा है 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, इफ्तार कराकर लूट लिया वक्फ बोर्ड हमारा. ईद की नमाज में शामिल होकर भी धोखा दे दिया. शुक्रिया नीतीश. अब कब्रिस्तान और मस्जिद की जमीन को लेकर विवाद होगा तो जिम्मेदार आप होंगे.
RJD नेता ने लगवाए पोस्टर
न केवल पोस्टर में मुख्यमंत्री की तस्वीर चस्पा की गई है बल्कि बाकायदा लिखा गया है कि अपनी कुर्सी के चाहत में आप मुसलमानों के भरोसे से खेल गए. उसके लिए शुक्रिया. आपके बारे में कहा जाता है आप सबके हैं. जान लीजिए जो सबका होता है वो किसी का नहीं होता. पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार एक मुस्लिम व्यक्ति की पीठ में खंजर घोंपते भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक दिल की तस्वीर है, जिसमें तीर आर-पार हो गया है. विदित हो कि जदयू का चुनावी चिन्ह के तीर है. आरजेडी नेता आरिफ जिलानी ने अपनी तस्वीर सहित ये पोस्टर लगवाए हैं.