बिहार में अपराधियों पर लागू होगा योगी का कानून, बिहार के नए गृह मंत्री बने सम्राट, मिले यह अधिकार
Patna - बिहार में 20 साल बाद गृह विभाग का कमान नीतीश कुमार के हाथों से निकलकर सम्राट चौधरी के हाथों में गई है। मतलब अब सम्राट चौधरी के पास ही बिहार की पूरी कानून व्यवस्था को कंट्रोल करने की पूरी जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही सम्राट के पास ही प्रदेश की पुलिस को नियंत्रित करने का अधिकार होगा।
यूपी पुलिस वाला एक्शन
सम्राट चौधरी के गृह मंत्री के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या बिहार में भी योगी की पुलिस की तरह अपराधियों पर कार्रवाई होगी। बिहार में सरकार बनाने से पहले कई मौके पर सम्राट चौधरी यह कह चुके हैं कि अपराधियों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कई बार बिहार में यूपी मॉडल भी लागू करने की बात कही है। साफ है बिहार में अपराधियों का इनकाउंटर और बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हो सकती है।
सम्राट चौधरी को मिला सारा पावर
कानून-व्यवस्था की पूरी कमान:पूरा पुलिस विभाग (DGP, ADG, IG, SP, DSP) सीधे गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करेंगे। हिंसा, दंगे, बड़े अपराध, भीड़ नियंत्रण, महत्वपूर्ण गिरफ्तारियों में अंतिम निर्णय उन्हीं का होगा। IPS अधिकारियों की पोस्टिंग, ट्रांसफर और सस्पेंशन: SP, DIG, IG जैसे पदों पर किसको कहां रखना है गृह मंत्री करेंगे। यह अधिकार राजनीतिक और प्रशासनिक प्रभाव के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है।
नक्सल, ऑर्गनाइज्ड क्राइम और गैंगस्टर पर कार्रवाई का संचालन:नक्सल प्रभावित जिलों की नीति, ऑपरेशन ग्रीन हंट/सर्च ऑपरेशन जैसी गतिविधियां गृह मंत्री की मंज़ूरी से चलती हैं। बड़े गैंग्स पर CIDD, STF या SOG लगाने का फैसला भी गृह मंत्री करता है।