Bihar Voter list:अब भी 32 लाख वोटर 'गुमनाम', सिर्फ 6 दिन का समय, चुनाव आयोग पर दबाव बढ़ा

Bihar Voter list: चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े चौंकाने वाले हैं 7.89 करोड़ मतदाताओं में से अब भी 32 लाख से अधिक लोग सत्यापन से बाहर हैं।

32 लाख नामों का इंतज़ार अभी भी जारी!- फोटो : social Media

Bihar Voter list:बिहार में आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है, लेकिन यह चरण खुद में सियासी घमासान का कारण बनता जा रहा है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े चौंकाने वाले हैं  7.89 करोड़ मतदाताओं में से अब भी 32 लाख से अधिक लोग सत्यापन से बाहर हैं। यह कुल मतदाताओं का करीब 4.08 प्रतिशत है, जो ना केवल चुनावी समावेशन पर सवाल उठाता है, बल्कि राजनीतिक दलों के रणनीतिक गणित को भी उलझा रहा है।

राज्यभर में बीएलओ द्वारा तीन से अधिक बार प्रयास किए जा चुके हैं, फिर भी मतदाता सूची में इन नागरिकों की एंट्री नहीं हो पाई है। आयोग द्वारा इन ‘अनट्रेसेबल’ मतदाताओं में मृत, पलायन कर चुके, डुप्लीकेट एंट्री या अज्ञात की श्रेणियों की आशंका जताई गई है। इसके बावजूद बीएलओ के चौथे दौर की मुहिम तेज़ कर दी गई है।

पटना जिले की बात करें तो यहां सिर्फ छह लाख मतदाताओं का सत्यापन बाकी है जबकि 44 लाख से अधिक का काम पूरा हो चुका है। खास बात यह कि दीघा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक एक लाख वोटर सत्यापन शेष हैं, वहीं बाढ़ में काम लगभग पूरा कर लिया गया है। शनिवार को चार हजार से ज्यादा केंद्रों पर शिविर लगाकर एक लाख वोटरों का सत्यापन किया गया – यह चुनावी मशीनरी की कमर कसने का प्रमाण है।

डिजिटल गणना फॉर्म अपलोडिंग में खगड़िया, शेखपुरा और लखीसराय जैसे जिले 91 फीसदी से ज्यादा प्रदर्शन कर आगे हैं, जबकि गोपालगंज पिछड़ रहा है। 1 अगस्त को जब प्रारूप सूची सामने आएगी, तब विपक्ष इसे अपने हक के वोटर विलोपन का मुद्दा बना सकता है। राजनीतिक दलों के बीएलए भी अब दावे-आपत्तियों की तैयारी में जुट चुके हैं।