Bihar News: पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे के अंदर लाखों की चोरी मामले का किया पर्दाफाश
Bihar News: इस कार्रवाई में नरेश पासवान और सन्नी पासवान को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने यह काम ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक सुनील कुमार के इशारे पर किया था।
Bihar News: राजधानी पटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर लाखों की कीमत की चोरी गई बैटरियों को बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई कंकड़बाग थाना क्षेत्र में हुई। जहां Singh & Sons एजेंसी के मालिक नरेंद्र कुमार ने 18 जुलाई को बैटरी चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के अनुसार, एजेंसी से Exide की 93 बैटरियों की डिलीवरी के लिए एक ट्रांसपोर्ट कंपनी को सौंपा गया था। लेकिन डिलीवरी की कोई सूचना नहीं मिलने और ड्राइवर का मोबाइल स्विच ऑफ पाए जाने के बाद एजेंसी मालिक को संदेह हुआ और उन्होंने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अभिनव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने टेक्निकल इनपुट और मानवीय सूचनाओं के आधार पर छापेमारी करते हुए वैशाली जिले के विदुपुर से डिलीवरी के लिए भेजी गई 16 बैटरियों को पिकअप वाहन सहित बरामद कर लिया।
इस कार्रवाई में नरेश पासवान और सन्नी पासवान को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने यह काम ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक सुनील कुमार के इशारे पर किया था। उन्होंने बैटरियों को बेगूसराय और समस्तीपुर की बजाय वैशाली ले जाकर एक स्थान पर छिपा दिया था।
फिलहाल, इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड ट्रांसपोर्टर सुनील कुमार फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पटना पुलिस की इस तेज और सटीक कार्रवाई से एक बड़े चोरी कांड का पर्दाफाश हुआ है। वहीं एजेंसी मालिक और कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट