Patna Traffic Change: 6 नवंबर को पटना में बदलेगा ट्रैफिक प्लान, जानें किन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध, मतदान के बाद इन रास्तों पर भूलकर भी ना जाएं
Patna Traffic Change: पटना में मतदान को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। मतदान के बाद विधानसभा क्षेत्रों से EVM और VVPAT मशीनें ए.एन. कॉलेज (वजगृह) में जमा की जाएंगी। इसके लिए विशेष ट्रैफिक नियम लागू रहेगा...
Patna Traffic Change: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दौरान 6 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद पटना में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। मतदान के बाद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से EVM और VVPAT मशीनें ए.एन. कॉलेज (वजगृह) में जमा की जाएंगी। इस दौरान शहर में यातायात के सुगम संचालन और नियंत्रण के लिए प्रशासन ने विशेष यातायात प्लान और आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। यह व्यवस्था 6 नवंबर की शाम 5:30 बजे से प्रभावी होगी और EVM/VVPAT मशीनें जमा होने और यातायात सामान्य होने तक लागू रहेगी। हालांकि, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, शव वाहन, मरीजों से जुड़े वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन और चुनावी कार्य में लगे वाहनों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।
सामान्य वाहनों के लिए प्रतिबंधित मार्ग
बोरिंग रोड मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग होते हुए ए.एन. कॉलेज से पानी टंकी मोड़ तक सामान्य वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बोरिंग रोड चौराहा से तपस्या मोड़, ए.एन. कॉलेज और पानी टंकी मोड़ की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। सामान्य वाहन बेली रोड-बोरिंग रोड क्रॉसिंग से राजापुर पुल तक बोरिंग कैनाल रोड का वैकल्पिक मार्ग उपयोग कर सकते हैं। कुर्जी मोड़ से आने वाले वाहन पाटलिपुत्रा गोलंबर तक जा सकेंगे। छोटी गाड़ियां साई मंदिर मोड़ से राजीवनगर आरओबी (अटल पथ) के नीचे होकर आगे बढ़ सकती हैं। कुर्जी मोड़ से पटना जंक्शन जाने वाले वाहन राजापुर पुल-बोरिंग कैनाल रोड-बोरिंग रोड चौराहा होते हुए बेली रोड तक जा सकेंगे।
EVM/VVPAT वाहनों के लिए निर्धारित मार्ग
(1) मोकामा-178, बाढ़-179, बख्तियारपुर-180, फतुहा-185 विधानसभा क्षेत्र के लिए
पहाड़ी मोड़ → अगमकुआं आरओबी → पुरानी बाईपास → चिरैयाटाड़ पुल → गोरिया टोली → भट्टाचार्या चौराहा → डाकबंगला → बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग → बोरिंग रोड चौराहा → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज गेट।
न्यू बाईपास → मीठापुर → करबिगहिया → जीपीओ → आर ब्लॉक → वीरचंद पटेल पथ → आयकर गोलंबर → बेली रोड क्रॉसिंग → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज।
पहाड़ी मोड़ → एनएमसीएच → गायघाट पुल → जेपी गंगा पथ → दीघा गोलंबर → अटल पथ → हड़ताली आरओबी → मोहिनी मोड़ → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज।
(2) मसौढ़ी-189 विधानसभा:
मसौढ़ी-धनरूआ-गौरीचक-गोपालपुर होकर आने वाले वाहन → न्यू बाईपास (जीरो माइल) → मीठापुर → करबिगहिया → आर ब्लॉक → वीरचंद पटेल पथ → आयकर गोलंबर → ए.एन. कॉलेज।
मसौढ़ी-पुनपुन-परसा-सिपारा पुल → मीठापुर → करबिगहिया → जीपीओ → आर ब्लॉक → बेली रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज।
(3) पटना साहिब-184 विधानसभा:
पटना सिटी/अशोक राजपथ → गायघाट पुल → एनएमसीएच → अगमकुआं आरओबी → पुरानी बाईपास → चिरैयाटाड़ → गोरिया टोली → डाकबंगला → बेली रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज।
पटना सिटी/शिकारपुर आरओबी → न्यू बाईपास → मीठापुर → करबिगहिया → जीपीओ → आर ब्लॉक → वीरचंद पटेल पथ → ए.एन. कॉलेज।
पटना सिटी चौक → जेपी गंगा पथ → दीघा गोलंबर → अटल पथ → हड़ताली आरओबी → मोहिनी मोड़ → तपस्या मोड़ → ए.एन. कॉलेज।
(4) कुम्हरार-183 विधानसभा:
पुरानी बाईपास → चिरैयाटाड़ → गोरिया टोली → डाकबंगला → बेली रोड → बोरिंग रोड चौराहा → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज।
(5) बांकीपुर-182 विधानसभा:
अशोक राजपथ → राजापुर पुल → बोरिंग रोड चौराहा → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज।
डाकबंगला → बेली रोड → बोरिंग रोड चौराहा → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज।
(6) दीघा-181 विधानसभा:
दीघा → राजापुर पुल → बोरिंग रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज।
अटल पथ → हड़ताली आरओबी → लोहिया चक्र पथ → मोहिनी मोड़ → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज।
(7) दानापुर-186, मनेर-187 विधानसभा:
दानापुर → सगुना मोड़ → नेहरू पथ (बेली रोड) → हड़ताली चौक → लोहिया चक्र पथ → बोरिंग कैनाल रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज।
(8) पालीगंज-190, विक्रम-191 विधानसभा:
बिहटा/नौबतपुर → फुलवारी → अनिसाबाद गोलंबर → चितकोहरा पुल → हार्डिंग रोड → आर ब्लॉक → दरोगा राय पथ → बोरिंग कैनाल रोड → ए.एन. कॉलेज।
नौबतपुर → एम्स गोलंबर → जेपी सेतु → दीघा गोलंबर → अटल पथ → हड़ताली आरओबी → मोहिनी मोड़ → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज।
(9) फुलवारी-188 विधानसभा:
खगौल → रूपसपुर नहर रोड → रूपसपुर पुल → राजाबाजार फ्लाईओवर → बेली रोड → हड़ताली चौक → बोरिंग कैनाल रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज।
अनिसाबाद गोलंबर → चितकोहरा पुल → हार्डिंग रोड → आर ब्लॉक → दरोगा राय पथ → बोरिंग कैनाल रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज।
EVM/VVPAT जमा के बाद वाहनों की आवाजाही और पार्किंग व्यवस्था
EVM/VVPAT जमा करने के बाद संबंधित वाहन पानी टंकी मोड़ से अटल पथ या पाटलिपुत्रा गोलंबर मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। वाहन चालकों को पार्किंग के लिए निम्न स्थान निर्दिष्ट किए गए हैं- पानी टंकी मोड़ से अटल पथ के सर्विस लेन में कतारबद्ध पार्किंग। पाटलिपुत्रा सहयोग हॉस्पिटल के सामने खाली मैदान में पार्किंग।