बुरे फंसे तेज प्रताप यादव ! पायलट लाइसेंस के नाम पर बोला 'झूठ' तो जीतन राम मांझी की बहू ने 'मगही' में धो दिया
तेज प्रताप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ परेशन सिंदूर की सराहना करते हुए जरूरत पड़ने पर विमान उड़ाने की बातें कही हैं. वे पायलट की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं. लेकिन अब इसे लेकर हम विधायक दीपा मांझी ने उनके दावे को फर्जी बताकर हमला बोला है.
Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने पाकिस्तान के तनाव के बीच देश सेवा की इच्छा जताई है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चले ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए जरूरत पड़ने पर विमान उड़ाने का मद्दा रखने की बात कही है. यहां तक कि तेज प्रताप यादव ने एक लाइंसेस भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. लेकिन उनके इस लाइसेंस को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है क्योंकि जिसे पायलट का लाइसेंस बता रहे थे वह सिर्फ फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रेस्ट्रिक्टेड) है.
यहां तक कि तेज प्रताप यादव का यह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रेस्ट्रिक्टेड) भी रिन्युअवल नहीं कराया गया है. अब इसे लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और हम विधायक दीपा मांझी ने सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव को मगही में लिखकर चुटकी ली है. दीपा ने लिखा है 'तेज प्रताप भैया उ सब तो ठीके हो जे हवा बनावित ह.. लेकिन जौन लाईसेन्सवा पर जहाजवा उडाने की बात कर रहे हैं आप उ तो 2021 तक वैलिड है. पहले ओकर रिन्युअलवा तो करा देते.. ओकरा बाद न देखल जइतो.. वैसे एगो बात बतइयो लागित हो फिर तोरा ठग देलको कोय.. ई जहाज उड़ाव के लाइसेंस के नाम पर रेडियो लाइसेंस दे देलको ह जे केवल ग्राउंड क्लियरेंस कराव है..उड़ाव न है भैयाजी..'
दरअसल, तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट किया. कुछ दस्तावेज उसपर अपलोड किए जो पायलट की ट्रेनिंग और लाइसेंस से जुड़े हैं. उन्होंने लिखा-‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं.’ इसके आगे तेजप्रताप यादव लिखते हैं- ‘आपके जानकारी के लिए बता दूं की मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा.जय हिंद.”
Grok ने बताया फर्जी
तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट पर जब सोशल मीडिया यूजर्स ने Grok से इसे लेकर सवाल किया तो Grok से जवाब मिला- ‘तेजप्रताप यादव के पास जो लाइसेंस है, वह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रेस्ट्रिक्टेड) है, जो रेडियो संचालन के लिए है, न कि विमान उड़ाने के लिए. इसलिए, वह तकनीकी रूप से पायलट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास DGCA से पायलट लाइसेंस नहीं है.” अब उसी लाइसेस को लेकर दीपा मांझी ने पोस्ट किया है कि तेज प्रताप यादव के पास सिर्फ रेडियो लाइसेंस जो ग्राउंड क्लियरेंस के लिए होता है. इतना ही नहीं यह रेडियो लाइसेंस भी 2021 तक ही वैलिड था.
वंदना की रिपोर्ट