दुबई में एयर शो के दौरान तेजस क्रैश, पायलट की मौत, इंडियन एयरफोर्स ने की पुष्टि, जांच के आदेश

N4N Desk - दुबई एयर शो में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय HAL तेजस विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:10 बजे एक प्रदर्शन उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें पायलट की मौत हो गई है। इंडियन एयर फोर्स ने पायलट की मौत की पुष्टि की है। साथ ही मामले के न्यायिक जांच की बात कही है। 

स्थानीय लोगों के अनुसारविमान हवा में शानदार मोड़ ले रहा था, तभी अचानक उसने नियंत्रण खो दिया। कुछ ही सेकंड में तेजस नीचे झुकता दिखा और सीधा जमीन की ओर बढ़ गया उसके टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर काले धुएं का गुबार उठ गया। सबकुछ इतनी जल्दी  हुआ कि एयरशो  में मौजूद लोग भी कुछ समय के लिए हैरान हो गए। 

पायलट के लिए जताया शोक

भारतीय वायुसेना (IAF) ने बताया कि दुबई एयर शो में एक हवाई प्रदर्शन के दौरान IAF का तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई, जो बेहद दुखद है। 

 IAF ने कहा है कि वह इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करती है और इस कठिन समय में पायलट के परिवार के साथ खड़ी है. वायुसेना ने हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन करने का फैसला लिया है। 

कब-कब क्रैश हो चुका है तेजस विमान?

भारतीय वायुसेना का तेजस विमान दुबई के पहले अब तक बस एक और बार क्रैश हुआ है. साल 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में तेजस क्रैश हुआ था. इस हादसे के पीछे इंजन फेल होने की वजह बताई गई. अच्छी बात ये रही थी कि दुर्घटना के दौरान पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए।