Bihar Politics: राजद ने 50 सीटों पर उम्मीदवार किया तय ! क्षेत्र में चुनावी प्रचार करने की दी इजाजत, तेजस्वी का बड़ा दांव
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब तक सहमित नहीं बनी है। ऐसे में राजद ने 50 सीटों पर ना सिर्फ उम्मीदवार उतारें हैं बल्कि उन्होंने चुनाव प्रचार प्रसार करने की भी इजाजत दे दी है।
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। चुनाव आयोग बिहार दौरे पर है और कभी भी चुनावी घोषणा हो सकती है। हालांकि अब तक एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बनी है। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि राजद ने 50 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया है। साथ ही उन उम्मीदवारों को उनके क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने की इजाजत भी दे दी है। सूत्रों की मानें तो पार्टी ने अब तक इसे सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन उन संभावित उम्मीदवारों ने अपने अपने क्षेत्र में लोगों से मिलना जुलना शुरु कर दिया है।
50 सीटों पर उम्मीदवार तय !
सूत्रों के अनुसार राजद ने लगभग 40 प्रतिशत यानी 50 सीटों पर उम्मीदवारों को क्षेत्र में प्रचार की मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी तय हो चुके हैं लेकिन पार्टी ने फिलहाल उसे सार्वजनिक नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो ये सभी सीटें पारंपरिक रूप से राजद के प्रभाव वाले क्षेत्र मानी जाती हैं। जहां मुसलमान, यादव और रविदास समुदाय का प्रभाव प्रमुख है। इन इलाकों में 1990 के दशक से लालू प्रसाद यादव और राजद का दबदबा कायम रहा है।
लालू यादव लगाएंगे अंतिम मुहर
बिहार की राजनीति में राजद सुप्रीमो लालू यादव एक प्रभावशाली नाम है। चुनावी माहौल में लालू यादव अकसर चुनावी रैली में शामिल होते हैं और प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हैं हालांकि लालू प्रसाद यादव इस बार स्वास्थ्य कारणों से चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन उम्मीदवार चयन में अंतिम मुहर उन्हीं की लगती है। तेजस्वी यादव उम्मीदवारों से लगातार संवाद और रणनीतिक चर्चा कर रहे हैं पर निर्णय में लालू का ही अंतिम हस्ताक्षर होगा।
130 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में राजद
सूत्रों के अनुसार, राजद इस बार इंडिया गठबंधन के प्रमुख दल के रूप में लगभग 130 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुका है। हालांकि, बाकी 60% यानी करीब 80 सीटों पर उम्मीदवार चयन अभी अटका हुआ है कुछ सीटें सहयोगी दलों के साथ तालमेल की वजह से तो कुछ सीटों पर एक से अधिक दावेदारों की मजबूती के कारण फंसी हैं।
इन सीटों पर उतरेंगे राजद उम्मीदवार
राजद की उम्मीदवार सूची में औरंगाबाद, बांका, पटना, आरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, गया, बेगूसराय, नवादा, रोहतास, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीवान, सारण, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, जहानाबाद, बक्सर, गोपालगंज, वैशाली, नालंदा, खगड़िया समेत कई जिलों की सीटें शामिल हैं। इनमें रफीगंज, नवीनगर, गोह, ओबरा, कटोरिया, धोरैया, मनेर, मसौढ़ी, बख्तियारपुर, फतुहा, संदेश, जगदीशपुर, शाहपुर, गायघाट, मीनापुर, बोचहां, समस्तीपुर, मोरवा, उजियारपुर, दरभंगा ग्रामीण, नोखा, डिहरी, दिनारा, चोरिया बरियारपुर, साहेबपुर कमाल, बोधगया, अतरी, गुरुआ, वारसलीगंज, गोबिंदपुर, नरकटिया. कल्याणपुर, बाजपट्टी, बेलसंड, मधुबनी, लौकहा, रघुनाथपुर, मढ़ौरा, गरखा, परसा, एकमा, जोकीहाट, मधेपुरा, ब्रह्मपुर, सिमरी बख्तियारपुर, जहानाबाद, बैकुंठपुर, राघोपुर, इस्लामपुर और परबत्ता जैसी सीटों पर उम्मीदवार तय माने जा रहे हैं। पार्टी के आंतरिक सर्वे में कई सीटों पर दो या उससे अधिक मजबूत नाम सामने आए हैं। जिन पर अंतिम निर्णय की प्रक्रिया जारी है। वहीं, राजद की नजर एनडीए उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट पर भी है ताकि रणनीतिक रूप से प्रत्याशियों का चयन किया जा सके।