Bihar politics - नकलची है नीतीश कुमार, तेजस्वी की इस योजना को कर लिया चोरी, नेताा प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप

Bihar politics - तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को नकलची बताया है। उन्होंने कहा कि जो घोषणाएं मैं करता हूं, नीतीश कुमार पीछे- पीछे उन्हीं घोषणाओं को लागू करते हैं। इनके पास अपना विजन नहीं हैै।

युवा आयोग पर तेजस्वी ने की दावेदारी- फोटो : रंजन कुमार

Patna - बिहार में तेजस्वी यादव कई मौके पर अपनी 17 महीने की सरकार में किए गए काम को नीतीश सरकार के 20 साल के शासन से बेहतर बताते रहे हैं। कई बार उन्होंने यह आरोप लगाया है कि सरकार उनकी घोषणाओं की नकल  कर रही   है। अब एक  बार फिर तेजस्वी यादव  ने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

दरअसल आज नीतीश कैबिनेट ने युवा आयोग के गठन करने  का निर्णय लिया है। जिसको लेकर अब तेजस्वी का आरोप है कि इसकी घोषणा उन्होंने पहले की थी,जिसे अब नीतीश सरकार ने चुरा लिया है।

उन्होंने कहा कि हम है आगे-आगे और हमारे पीछे-पीछे है 20 सालों की थकाऊ-उबाऊ, बिकाऊ-दिखाऊ खटारा सरकार। जो वादा हम करते है उसको यह नकलची NDA सरकार तुरंत कॉपी कर लेती है क्योंकि थके हुए लोगों के पास अपना कोई विज़न, रोड मैप और ब्लूप्रिंट नहीं है। 

हमारे अनेक वादों की तरह “युवा आयोग” गठित करने की घोषणा को भी आज इस नकलची सरकार ने चुरा लिया। 20 वर्षों तक युवाओं के हक-अधिकार पर डाका डालने वालों को जगाते और झकझोरते रहेंगे। अब देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार इस नकलची और निकम्मी सरकार से छुटकारा पाएगा।

चिराग पासवान ने भी किया दावा

बिहार युवा आयोग के गठन पर अब इसके क्रेडिट लेने की होड़ भी लग गई है. एक ओर जहां सीएम नीतीश ने इसे अपनी सरकार के बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश किया गया है, वहीं लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान इसे अपना पांच साल पुराना वादा पूरा होना बता रहे हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इसे लेकर सोशल मिडिया पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने पांच साल पुराने अपने वादे को पूरा करने के लिए सीएम नीतीश का आभार जताया है.

रंजन कुमार की रिपोर्ट