Bihar Politics: शपथ ग्रहण समारोह से गायब रहे तेजस्वी ने अब ट्विटर से दी सीएम नीतीश को बधाई, हार के बाद पहली बार जानिए क्या बोले?

Bihar Politics: आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।

तेजस्वी ने दी बधाई - फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन रहा। पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश ने रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सीएम नीतीश के साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली। पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में दिग्गज नेता शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहली बार सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। हालांकि सबसे चौंकाने की बात रही कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस बार भी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह से गायब रहे। सीएम नीतीश जब भी एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाते हैं और शपथ लेते हैं तब तब तेजस्वी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होते हैं। 

तेजस्वी की ट्विट

इस बार भी तेजस्वी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। हालांकि अब तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर सीएम नीतीश और बिहार सरकार के मंत्रियों को बधाई दी है। तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा कि," आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।  आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी"।

हार के बाद तेजस्वी की पहली ट्विट 

बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद तेजस्वी यादव ने पहली बार अपने सोशल मीडिया पर ट्विट की है। तेजस्वी यादव की आखिरी ट्विट 13 नवंबर की थी जिसमें उन्होंने सरकार बनाने की दावा की थी। वहीं 14 नवंबर को चुनाव रिजल्ट सामने आया। जिसमें राजद को करारी हार मिली। राजद को मात्र 25 सीट मिली। जिसके बाद से ही तेजस्वी यादव ने ना तो कोई ट्विट की और ना ही उन्होंने राजद की हार को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया। राजद की करारी हार के दूसरे दिन ही लालू परिवार की पारिवारिक कलह भी सामने आ गई। 

विधायक दल की बैठक में बने नेता प्रतिपक्ष

रोहिणी आचार्य ने अचानक ट्विट किया कि वो राजनीति छोड़ रही हैं और परिवार से भी नाता तोड़ रही हैं। ट्विट के बाद रोहिणी आचार्य राबड़ी आवास से निकल गईं और पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा कोई परिवार नहीं है। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप भी लगाए। रोहिणी ने यहां तक कहा कि उनके साथ गाली गलौज की गई है और चप्पल भी मारा गया है। बता दें कि परिवारिक कलह के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव की मौजूदगी में राजद की विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में राजद के सभी जीते और हारे हुए प्रत्याशी शामिल हुए। जहां तेजस्वी ने नेता प्रतिपक्ष बनने से इंकार कर दिया उन्होंने कहा कि वो कार्यकर्ता बनकर काम करेंगे। जिसके बाद लालू यादव और सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उन्हें ही नेता प्रतिपक्ष बनाया।