Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार राजद कार्यालय पहुंचे तेजस्वी, कार्यकर्ताओं के सामने लेंगे बड़ा फैसला

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहली बार राजद दफ्तर पहुंचे हैं। तेजस्वी हार के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

तेजस्वी पहुंचे राजद कार्यालय - फोटो : News4nation

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे। तेजस्वी यादव कर्पूरी ठाकुर के 102वां जयंती पर राजद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं। हार के बाद यह तेजस्वी यादव का पहला कार्यक्रम है। आज तेजस्वी हार के बाद  पहली बार कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे हैं। 

हार के बाद पहली बार दफ्तर पहुंचे तेजस्वी 

पार्टी दफ्तर पहुंचते ही तेजस्वी ने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि तेजस्वी थोड़ी देर में राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव में राजद को शर्मनाक हार मिली है। राजद 25 सीटों पर सिमट कर रह गई है। ऐसे में तेजस्वी यादव आज पहली बार हार के बाद कार्यकर्ता को क्या संदेश देते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल तेजस्वी पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं। 

तेजस्वी बनेंगे कार्यकारी अध्यक्ष?

इस दौरान राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, अब्दुल बारिक सिद्दीकी सहित कई राजद नेता शामिल हैं। बता दें कि, कल यानी 25 जनवरी को राजद की कार्यकारिणी बैठक होनी है। इस बैठक में भी कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो कल यानी रविवार को तेजस्वी राजद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस प्रस्ताव पर लगभग सहमति बन चुकी है। वहीं बैठक में संगठनात्मक स्तर पर कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है। कुछ वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। इसके साथ ही हालिया विधानसभा चुनाव में कथित तौर पर भितरघात करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई पर भी विचार हो सकता है।

तेजस्वी लेंगे बड़ा फैसला 

बताया जा रहा है कि कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी यादव चार बड़े फैसले लेने की तैयारी में हैं। पहला अहम निर्णय 300 नेताओं और कार्यकर्ताओं से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर होगा, जिसे राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की ओर से सौंप दिया गया है। इस रिपोर्ट पर तेजस्वी यादव को कार्रवाई करनी है।

अब पार्टी कार्यालय में बैठेंगे तेजस्वी 

दूसरा बड़ा बदलाव यह हो सकता है कि तेजस्वी यादव खुद लगातार पार्टी कार्यालय में बैठकर संगठनात्मक कामकाज संभालेंगे, ताकि पार्टी की गतिविधियों पर सीधी निगरानी रखी जा सके। तेजस्वी अब नियमित तौर पर राजद कार्यालय जाएंगे और वहीं से कार्यभार संभालेंगे। यानी अब तेजस्वी कोई भी गलती नहीं करना चाहते हैं। तेजस्वी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की तैयारी में जुट गए हैं। 

प्रदेश अध्यक्ष और प्रधान महासचिव की हो सकती है छुट्टी

वहीं तीसरे और चौथे फैसले के तौर पर पार्टी संगठन में बड़े फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के प्रधान महासचिव को बदला जा सकता है। अगर यह निर्णय होते हैं, तो इसे पार्टी संगठन को नए सिरे से मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। अब सभी की नजरें 25 तारीख पर टिकी हैं, जब इस संबंध में औपचारिक घोषणा हो सकती है।

पटना से रंजन की रिपोर्ट