Bihar Politics: कांग्रेस के सीएम आवास घेराव पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, 'पलायान रोको नौकरी दो' यात्रा को लेकर ये क्या कह दिए...
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के पलायन रोको नौकरी दो यात्रा पर बड़ा बयान दिय़ा है। उन्होंने कहा कि बिहार में यात्राओं का दौर राजद के द्वारा ही किया गया था.....

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा और सीएम नीतीश के आवास घेराव को लेकर बड़ा दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि जो भी यात्रा है पहले हमलोगों ने ही शुरु की थी। दरअसल, तेजस्वी यादव आज राबड़ी आवास के सामने मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में अब पूरी तरह से "क्रिमिनल डिसऑर्डर" हो चुका है और अपराधी बेलगाम हो गए हैं।
तेजस्वी का तंज
तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार में अब एक दिन भी ऐसा नहीं जाता जब 200 से ज्यादा गोलियां नहीं चलतीं, हत्या, अपहरण, लूट जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री गृह मंत्रालय उनके ही अधीन हैं, लेकिन फिर भी हालात काबू से बाहर हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपराधियों को बचाने के लिए भ्रष्ट अफसरों को प्रमोशन दे रही है और नए-नए कानून बनाए जा रहे हैं ताकि अपराधियों को संरक्षण मिल सके। तेजस्वी ने जदयू नेता के भांजे की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि "चाहे वह आम हो या खास, कोई भी सुरक्षित नहीं है।"
पीके पर बड़ा बयान
प्रशांत किशोर की रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा, "कोई भी रैली कर सकता है, ये अच्छी बात है। सब अपने काम में लगे हैं। हम लोग अपने काम में लगे हुए हैं।" उन्होंने गांधी मैदान में आयोजित अपनी ऐतिहासिक रैली की चर्चा करते हुए कहा, "इतिहास की सबसे बड़ी रैली गरीब रैला था जो लालू यादव के नेतृत्व में हुआ था। उन्होंने पूरे पटना को पाट दिया है। अब भी सब रैली कर रहे हैं, जनता मालिक है और जनता का निर्णय हमारे सिर आंखों पर है।"
राजद ने की थी यात्राओं की शुरुआत
वहीं कांग्रेस की पलायन रोको नौकरी दो यात्रा को लेकर तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ जैसी यात्रा की शुरुआत सबसे पहले हमलोगों ने की थी। ये सब देश का मुद्दा है। बिहार का मुद्दा है। तेजस्वी की लड़ाई बेरोज़गारी के खिलाफ है, खुशी होती है कि और भी दल इस मुद्दे को लेकर सड़क पर है। नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा, "मुख्यमंत्री की स्थिति चिन्ताजनक है। उनकी उम्र और सेहत पर अब असर साफ दिख रहा है। चुनाव के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। वहीं तहव्वुर राणा पर के भारत आने पर तेजस्वी ने कहा कि, जो भी लोग ऐसी घटना में शामिल थे उनपर कार्रवाई हो रही है.ये अच्छी बात है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट