Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने इस विधायक का काट दिया टिकट, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, जानिए क्या है पूरी खबर

Bihar Politics: तेजस्वी यादव इन दिनों राहुल गांधी के साथ वोट अधिकार यात्रा पर हैं। वहीं इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने अपने एक विधायक का टिकट काट दिया है। एक शख्स ने तेजस्वी से शिकायत किया जिसके बाद तेजस्वी ने विधायक का पत्ता काट दिया..पढ़िए आगे

राजद विधायक का कटा टिकट- फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। पक्ष विपक्ष चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। साथ ही राहुल तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन का वोट अधिकार यात्रा भी जारी है। इस यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैठे बैठे एक विधायक का टिकट काट दिया। तेजस्वी यादव को एक शख्स विधायक को लेकर शिकायत करता है और कहता है कि आपको विधायक को हटाना होगा और तेजस्वी उस शख्स की बात को मानते हुए कहते हैं कि कट गया। 

विधायक जी का कट गया टिकट 

दरअसल, हाल में वोट अधिकार यात्रा नवादा जिले के रजौली विधानसभा क्षेत्र से गुजरी, जहां यह अनोखी घटना घटित हुई। तेजस्वी यादव खुली छत वाली गाड़ी पर बैठकर समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ में खड़ा एक शख्स जोर-जोर से आवाज लगाने लगा— “तेजस्वी भैया, ओ तेजस्वी भैया।” आवाज सुनते ही तेजस्वी यादव ने उसकी ओर रुख किया और दोनों के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तेजस्वी ने विधायक का काटा टिकट 

वीडियो में शख्स विधायक प्रकाश वीर की शिकायत करते हुए कहता है कि “तेजस्वी भैया, प्रकाश वीर को हटाना होगा आपको। वो आपके नाम पर चुनाव जीतता है” इस पर तेजस्वी इशारा करते हुए जवाब देते हैं— “हट गया।” शख्स फिर पूछता है— “हट गया न?” और तुरंत धन्यवाद देता है। तेजस्वी यादव दोबारा मुस्कुराते हुए कहते हैं— “हट गया।” इसके बाद समर्थक दोबारा धन्यवाद देता है।

रजौली से विधायक हैं प्रकाश वीर 

गौरतलब है कि प्रकाश वीर वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर रजौली से विधायक बने थे। उन्हें उस समय 69,984 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी कन्हैया कुमार को 57,391 वोट हासिल हुए थे। 2015 में भी प्रकाश वीर ने आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी।