तेजस्वी यादव ने मरीन ड्राइव जमकर लगाए ठुमके, देर रात बीच सड़क पर टी-शर्ट- ट्राउजर पहनकर इनके साथ खूब नाचे

वोटर अधिकार यात्रा की समाप्ति के बाद तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री, बहनों और भांजों के साथ सोमवार देर रात मरीन ड्राइव पर गए और वहां उनका बिलकुल अलग अंदाज नजर आया जिसमें वे नाचते-झूमते नजर आये.

Tejashwi Yadav danced on Marine Drive - फोटो : news4nation

Tejashwi Yadav:  बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यात्रा का 'दिल तो बच्चा है जी' वाला रूप पटना के मरीन ड्राइव पर देखने को मिला है. तेजस्वी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मरीन ड्राइव पर मस्ती करते दिखे हैं. तेजस्वी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे बीच सड़क पर थिड़क रहे हैं. सियासी व्यस्तताओं से दूर पूरी तरह से परिवार के बच्चों के साथ सड़क पर हल्के-फुल्के अंदाज में मजे करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि जब तेजस्वी मरीन ड्राइव पर गए तब वहां रील बना रहे युवकों ने उनसे अपने साथ स्टेप करने का अनुरोह किया जिसके पास तेजस्वी भी अपने भीतर के डांसर को रोक नहीं पाए. उन्होंने उनके साथ जमकर मस्ती की. 

लालू बिना चालू ई बिहार ना होई

तेजस्वी की बहन और लालू यादव को किडनी डोनेट करने वाली बहन रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है - 'दिल तो बच्चा ही है जी ... मस्ती टाइम @ पटना मरीन ड्राइव'. एक अन्य पोस्ट में वह लिखती हैं - 'सबसे कीमती है चेहरे की प्यारी सी मुस्कान भांजा  है अपने मामा जी की जान'. वहीं तीसरे पोस्ट में रोहिणी ने लिखा है - 'Mama - Bhanja Fun Unlimited at Patna Marine drive'. वहीं एक अन्य पोस्ट में तेजस्वी और परिवार के लड़कों का थिड़कने का वीडियो पोस्ट करते हुए रोहिणी ने लिखा है ' लालू बिना चालू ई बिहार ना होई'. 

सियासत भी परिवार संग मजा-मस्ती भी 

बताया जा रहा है कि वोटर अधिकार यात्रा की समाप्ति के बाद तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री, बहनों और भांजों के साथ सोमवार देर रात मरीन ड्राइव पर गए थे. वहां उन्होंने परिवार के लोगों के साथ जमकर मस्ती की. टी-शर्ट और ट्राउजर पहने तेजस्वी युवकों केअनुरोध पर बीच सड़क पर झूमते और थिड़कते दिख रहे हैं. वहीं परिवार के लोगों के साथ उन्होंने मरीन ड्राइव पर काफी समय तक बैठकर गंगा की कलकल धारा को देखा. 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा में शामिल रहे तेजस्वी यादव ने करीब एक पखवाड़े तक बिहार के दो दर्जन के करीब जिलों का दौरा किया. इस कारण वे परिवार से काफी दूर दूर थे. वहीं यात्रा के समाप्ति के बाद वे परिवार के लोगों के साथ मस्ती करने मरीन ड्राइव पर निकल गए.