Bihar Politics: तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग से सवाल! क्या बिहार की वोटर लिस्ट में ‘NRC’ छुपा है? आज शाम 5 बजे इलेक्शन कमीशन ने आने का दिया न्योता
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बिहार की वोटर लिस्ट प्रक्रिया को एनआरसी जैसी साजिश बताया है। चुनाव आयोग ने साक्ष्य मांगे और 2 जुलाई तक संवाद का न्योता दिया।
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में चुनावी प्रक्रिया और बिहार की मतदाता सूची में हो रहे बदलाव को लेकर गहरी आपत्तियां दर्ज कराई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह प्रक्रिया एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) के समान है और यह मतदाताओं को अनुचित रूप से बाहर करने की साजिश हो सकती है।
इसके जवाब में, केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने कहा है कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी ने कोई ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं किया है। बावजूद इसके आयोग ने 2 जुलाई शाम 5 बजे तक उनसे मिलने का निमंत्रण दिया है, ताकि वे अपने सवालों और आपत्तियों को सामने रख सकें।
चुनाव आयोग का पक्ष: संविधानिक प्रक्रिया या एनआरसी?
ECI ने स्पष्ट किया कि जो मतदाता सूची में पहले से (2003 या उससे पहले) दर्ज हैं, उन्हें किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं है।जिन नए नामों को जोड़ा जाना है, उनके लिए नागरिकता प्रमाण की प्रक्रिया संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत की जा रही है।वोटर ID बनवाने या सूची में जुड़ने के लिए दस्तावेजों की माँग कोई नई बात नहीं है।हालांकि विवाद तब गहरा गया जब कुछ लोगों से माता-पिता के जन्म प्रमाण पत्र मांगे गए, जिससे विपक्ष को यह कहने का मौका मिला कि यह एनआरसी जैसी कवायद है।
विपक्ष का आरोप: मतदाता सूची में घुस आया 'एनआरसी मॉडल'
राजद और विपक्षी दलों का कहना है कि यह मतदाता सूची का अपग्रेड नहीं, बल्कि छंटनी (purging) है। गरीब, दलित, प्रवासी और दस्तावेजों से वंचित लोग अनजाने में बाहर हो सकते हैं।इससे लोकतंत्र की मूल भावना को ठेस पहुंचती है। राजद के अनुसार, यह कदम राजनीतिक साजिश का हिस्सा है, जिससे विशेष समुदायों और वर्गों के मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से दूर किया जा सके।
चुनाव आयोग की बैठक: कौन आ रहा है और कौन चुप है?
सीपीआईएम ने चुनाव आयोग को उत्तर भेज दिया है और उनके नेता 2 जुलाई शाम 5 बजे आयोग से मिलेंगे। चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव और राजद को भी उसी समय तक का मौका दिया है, लेकिन चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, अभी तक तेजस्वी यादव या RJD की ओर से कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है।ECI ने यह भी पूछा है कि RJD की ओर से कौन-से नेता बैठक में भाग लेंगे, ताकि संवाद स्थापित किया जा सके।