IPS Transfer। बिहार में बहुत जल्द बदले जायेंगे इन जिलों के पुलिस अधीक्षक!

Bihar IPS Transfer। जिले में तैनात एक एसपी ने जिम्मेदारी मुक्त करने का किया आग्रह तो कुछ का कार्यकाल हो चुका है पूरा, तो कई का फीड बैक बनेगा उनके तबादले का कारण

N4N डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है. गृह विभाग द्वारा लगातार बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है.अधिकारियों को नई तैनाती और अहम जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं,जिससे साफ है कि सरकार चुनाव से पहले सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर शांत और सुरक्षित माहौल में विधान सभा चुनाव सम्पन्न कराने की कवायद में जुट गई है.इसी बीच सूबे में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा और त्योहारों से पहले लगभग आखिरी बार होने वाले पुलिस महकमे के अंदर बड़े प्रशासनिक फेरबदल यानी आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की सूची फाइनल की जा रही है जो अगले दो तीन दिनों में बतौर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. 

गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के समन्यव से अंतिम रूप दिए जा रहे तबादला प्रक्रिया के तहत जारी कवायद में शामिल एक IPS अधिकारी तो स्वयं ही पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी से व्यक्तिगत कारणों से मुक्त होने का आग्रह कर चुके है. वही एक प्रमोटी और डायरेक्ट आईपीएस अधिकारी का कार्यकाल यानि जिले में तैनाती की मैक्सिमम अवधि समाप्त हो चुकी है.वही दूसरी तरफ जिलों में तैनात कुछ पुलिस कप्तानों के चाल और चरित्र समावेशी फीड बैक उनके अप्रत्याशित तबादले का कारण भी बन सकता है.

चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आचार संहिता के बाद चुनाव आयोग एक्शन न ले ले इसको देखते हुए भी ट्रांसफर सूची में प्रमुखता से इनको स्थान दिया गया है. यानी इनका तबादला तय है.पुलिस महकमे के बेहद विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन जिलों के पुलिस अधीक्षक का तबादला लगभग तय है.ये जिले है अरवल,पुलिस जिला बगहा,किशनगंज साथ ही फीडबैक के आधार पर 3 अन्य जिलो में तैनात आईपीएस का भी तबादला किया जाएगा.चुनाव तिथियों की घोषणा से पहले का यह संभवतः आखरी तबादला होगा जिसमे कुछ अप्रत्याशित आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रासफर आपको चौका सकता है.