Bihar Budget Session : बिहार विधानसभा में भारी हंगामा, स्कूलों से जुड़े मुद्दे पर शिक्षा मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने जमकर की नारेबाजी

huge uproar in the Bihar assembly
huge uproar in the Bihar assembly - फोटो : news4nation

Bihar Budget Session : बिहार विधानसभा में मंगलवार को राजद विधायक ललित कुमार यादव द्वारा पूछे गए एक सवाल पर आए शिक्षा मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन में विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया. ललित यादव ने निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों के सरकारी स्कूलों में दाखिला लेकर दोनों जगहों पर पढ़ने का सवाल किया. इसे लेकर शिक्षा मंत्री ने जो जवाब दिया उससे ललित यादव ने अपनी असहमति जताई. उन्होंने कहा कि सरकार के पास इस मामले में को डेटा नहीं है. 


उन्होंने कहा कि सरकार का जो जवाब है उसमें बताना चाहिए कि अगर टारगेट से कम दाखिला का मामला आया है तो किस पर कार्रवाई हुई. उन्होंने नामांकन की संख्या और कार्रवाई के बारे में सवाल किया. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सूची उपलब्ध कराने की बात कही. इसे लेकर ललित यादव उनके जवाब से असंतुष्ट हुए और बाद में विपक्ष के कई सदस्यों ने एक साथ इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया. विपक्षी सदस्य एक साथ अपनी जगह पर खड़े होकरनारेबाजी करते रहे. 

Editor's Picks