Assam student accident - झरने के किनारे घूमने गए बिहार-यूपी की तीन एनआईटी छात्र डूबे, तीनों की लाश बरामद

Assam student accident - झरने के किनारे घूमने गए बिहार और यूपी के लापता तीन एनआईटी छात्रों का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने उनके शव मिलने की पुष्टि की है।

N4N Desk - झरने के किनारे घूमने गए बिहार और यूपी की तीन एनआईटी छात्र लापता हो गए। जिसके बाद माना जा रहा था वह झरने में गिर गए हैं। वहीं अब तीनों छात्राओं शव बरामद किया गया है। जिसके बाद अब हड़कंप मच गया है। हरंगाजाओ थाने के प्रभारी लक्ष्मीधर सैकिया ने इसकी पुष्टि की है. मृतक छात्रों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सर्वकृतिका सिंह (20), बिहार निवासी राधिका (19) और उत्तर प्रदेश निवासी सौहार्द रॉय के रूप में हुई है।

पूरा मामला असम से जुड़ा है। शनिवार को सिलचर एनआईटी के सात छात्रों का एक समूह दीमा हसाओ जिले के हरंगाजाओ घूमने गया था। हरंगाजाओ पहुँचने पर सातों छात्र हरंगाजाओ से तीन किलोमीटर दूर स्थित बौलसोल जलप्रपात देखने गए और दोपहर करीब दो बजे वहाँ पहुँचे। झरने का आनंद लेने के दौरा यह दुर्घटना घटी।

एक दूसरे को बचाने में तीनों की मौत

बताया जाता है कि लापरवाही के कारण सर्वकृतिका सिंह झरने में गिर गई और उन्हें बचाने के लिए एक अन्य छात्रा राधिका और सौहार्द भी झरने में उतर गए लेकिन तीनों डूब गए. जानकारी के अनुसार बौलसोल झरने में लापता हुए तीनों छात्र सिलचर एनआईटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्र थे।

खबर मिलते ही हरंगाजाओ पुलिस स्टेशन के प्रभारी लक्ष्मीधर सैकिया और वरिष्ठ पुलिस की टीम ने हाफलोंग से एसडीआरएफ और सिलचर से एनडीआरएफ की टीमों के साथ मिलकर तीन छात्रों को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया।

शाम को उन्होंने झरने से सर्वकृतिका सिंह नाम की छात्रा का शव बरामद किया गया. शनिवार शाम को छात्रा का शव बरामद होने के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने रात में बचाव अभियान रोक दिया। 

रविवार सुबह से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमों ने बौलसोल झरने पर बचाव अभियान को फिर से शुरू कर दिया. अभियान जारी रखते हुए रविवार को दो और छात्रों, बिहार की राधिका (19) और उत्तर प्रदेश के सौहार्द रॉय के शव बरामद किए गए. घटना की सूचना परिवार वालों को दी गई।