Bihar Toll Tax News: पटना से आरा जाना हुआ महंगा! अब दो जगह देना होगा टोल टैक्स, नए नियम को लेकर बवाल तय

Bihar Toll Tax News: सड़क मार्ग से आप भी पटना से आरा तक की सफर करते हैं तो अब आपका सफर महंगा होने वाला है। पटना से आरा जाने के दौरान अब आपको 2 जगहों पर टोल टैक्स देना होगा। नए नियम को लेकर बवाल तय माना जा रहा है।

पटना से आरा जाना हुआ महंगा - फोटो : social media

Bihar Toll Tax News: अगर आप राजधानी पटना से आरा सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरुरी खबर है। पटना से सड़क मार्ग से आरा जाना अब महंगा होने वाला है। पटना आरा के रास्ते में आपको दो जगह टोल टैक्स देना होगा। जिससे आपका सफर अब महंगा होने जा रहा है। जानकारी अनुसार पहला टोल प्लाजा दानापुर–बिहटा एलिवेटेड फोरलेन कॉरिडोर पर बिशुनपुरा के पास बनाया जा रहा है, जबकि दूसरा कोईलवर पुल पार करने के बाद लगेगा। 

15 किमी की दूरी पर होंगे दोनों टोल प्लाजा

दोनों टोल प्लाजा लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर होंगे। जिससे यात्रियों पर नया वित्तीय बोझ बढ़ने की आशंका है। एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि सामान्य तौर पर एक प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई सड़क पर 60 किमी के अंतराल पर टोल टैक्स वसूला जाता है। लेकिन दानापुर–बिहटा एलिवेटेड रोड अलग परियोजना है, जिसके कारण इसके लिए अलग टोल प्लाजा बनाना आवश्यक माना गया है।

बिहटा में टोल बनाने की वजह

एनएचएआई के अनुसार बिहटा में एयरपोर्ट, एजुकेशन हब, इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स सहित कई बड़े कार्य चल रहे हैं। ऐसे में पटना से बिहटा तक ट्रैफिक काफी बढ़ने वाला है। यदि कोईलवर टोल प्लाजा की फीस बढ़ाई जाती, तो आरा–बक्सर यात्रा करने वालों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ जाता और एनएचएआई को भी राजस्व नुकसान का जोखिम रहता। इसलिए नया टोल प्लाजा बिहटा के पास बनाने का निर्णय लिया गया है।

टोल वसूली पर उठने लगे सवाल 

विशेषज्ञों का कहना है कि शहर के अंदर एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने पर टोल वसूली उचित नहीं है। कई महानगरों में मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र की सीमाओं के भीतर टोल टैक्स नहीं लिया जाता। पटना अब तेजी से महानगरीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में राज्य सरकार और एनएचएआई को पुनर्विचार की जरूरत है। नियमों के अनुसार नेशनल हाईवे पर हर 60 किमी पर टोल वसूला जाता है। 120 किमी लंबाई की सड़क पर तीन टोल प्लाजा हो सकते हैं। लेकिन पटना–कोईलवर मार्ग पर करीब 100 किमी में दो टोल होना नियमों से हटकर माना जा रहा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सड़क की लागत, संरचना और वाहन श्रेणी के आधार पर टैक्स निर्धारण किया जाता है।

जेपी गंगा पथ के कारण दीदारगंज टोल प्लाजा की जगह बदलेगी

पटना से बख्तियारपुर फोरलेन पर यात्रा के दौरान दीदारगंज के पास टोल देना होता है। लेकिन जेपी गंगा पथ अब दीदारगंज टोल प्लाजा से आगे जाकर मिल रहा है। ऐसे में जेपी गंगा पथ से जाने वाले वाहन बिना टोल दिए बख्तियारपुर तक पहुंच रहे हैं। टोल टैक्स वसूलने वाली एजेंसी ने एनएचएआई से अनुरोध किया है कि टोल प्लाजा को आगे पूरब की तरफ शिफ्ट किया जाए, ताकि सभी वाहन टोल टैक्स के दायरे में आ सकें। इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय जल्द लिया जा सकता है।