EOU में प्रशिक्षु IPS अधिकारियों की पाठशाला, आर्थिक और साइबर अपराधों की जाँच के सीखे गुर; ADG नैयर हसनैन खान ने दिए टिप्स

Bihar ips tranning - अपराध की बदलती दुनिया में हाई-टेक जाँच कैसे की जाती है, इसे समझने के लिए आज 8 प्रशिक्षु आईपीएस (Trainee IPS) अधिकारी पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई (EOU) मुख्यालय पहुंचे।

Patna : अपराध की बदलती दुनिया में हाई-टेक जाँच कैसे की जाती है, इसे समझने के लिए आज 8 प्रशिक्षु आईपीएस (Trainee IPS) अधिकारी पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई (EOU) मुख्यालय पहुंचे। यहाँ आयोजित अध्ययन भ्रमण के दौरान उन्हें आर्थिक और साइबर अपराधों की रोकथाम, वैज्ञानिक अनुसंधान और आधुनिक तकनीकों का पाठ पढ़ाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता EOU के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) नैयर हसनैन खान ने की।

अवैध खनन से लेकर परीक्षा घोटाले तक की केस स्टडी 

आज दिनांक 03.12.2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के आर्थिक अपराधों की बारीकियां समझाई गईं। उन्हें अवैध खनन, सहकारिता घोटाले, परीक्षा से जुड़े अपराध, सरकारी राजस्व में अनियमितता और गबन जैसे मामलों की जाँच प्रक्रिया पर प्रेजेंटेशन दिया गया। 

अधिकारियों ने बताया कि EOU इन मामलों में आधुनिक विश्लेषण तकनीकों, डेटा-आधारित अनुसंधान और अंतरराज्यीय समन्वित कार्रवाई के जरिए अपराधियों पर नकेल कसती है।

साइबर लैब और '1930' पोर्टल की जानकारी 

EOU के साइबर प्रभाग ने प्रशिक्षुओं को साइबर क्राइम से लड़ने के हथियार भी दिखाए। उन्हें साइबर पोर्टल 1930, साइबर ऑपरेशन, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग (SMPU), डिजिटल फॉरेंसिक लैब और साइबर सुरक्षा अनुसंधान से जुड़ी नवीनतम तकनीकों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षुओं ने EOU की कार्यप्रणाली और प्रस्तुत की गई केस स्टडीज में गहरी रुचि दिखाई।

ADG का मंत्र: वैज्ञानिक जाँच और अपडेट रहना जरूरी 

अपने संबोधन में ADG नैयर हसनैन खान ने कहा कि अपराधों का स्वरूप तेजी से बदल रहा है, ऐसे में वैज्ञानिक जाँच और तकनीकी दक्षता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस अधिकारियों को निरंतर अपडेट रहना होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में ये प्रशिक्षु अधिकारी इन क्षमताओं का उपयोग कर प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करेंगे।

ये अधिकारी रहे मौजूद 

इस अवसर पर पुलिस उप-महानिरीक्षक (साइबर) संजय कुमार, पुलिस उप-महानिरीक्षक (EOU) मानवजीत सिंह ढिल्लो, पुलिस अधीक्षक राजेश, अमरकेश, विनय तिवारी और पंकज कुमार सहित इकाई के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - अनिल कुमार