जदयू में टूट के सवाल पर बरसे उपेन्द्र कुशवाहा: बोले- 'हमने किसी को नहीं तोड़ा, वे खुद इस्तीफा देकर आए'; डॉ. चन्दन यादव के रालोमो में शामिल होने पर दी सफाई

जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव और मगध क्षेत्र के प्रभावशाली नेता डॉ. चंदन यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने सभी का स्वागत किया।

Patna : पटना में आयोजित एक भव्य मिलन समारोह के दौरान जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव डॉ. चन्दन यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) की सदस्यता ली। इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने जदयू को तोड़ने के आरोपों पर कड़ा पलटवार करते हुए स्पष्ट किया कि नेता अपनी इच्छा से इस्तीफा देकर उनके साथ जुड़ रहे हैं।

जदयू को तोड़ने की बात पर कुशवाहा का पलटवार

समारोह के दौरान जब उपेन्द्र कुशवाहा से जदयू के नेताओं को तोड़ने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "हमने जनता दल यूनाइटेड को नहीं तोड़ा है"। उन्होंने जानकारी दी कि डॉ. चन्दन यादव ने पहले ही जदयू से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद ही उन्होंने रालोमो से संपर्क किया। कुशवाहा ने कहा कि जदयू को लोग पहले ही छोड़ चुके हैं, इसलिए 'तोड़ने' जैसी बात कहना बिल्कुल गलत है।

विपक्ष की 'दुर्गति' पर तीखा तंज

उपेन्द्र कुशवाहा ने विपक्षी दलों द्वारा की जा रही आलोचनाओं पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के नेताओं को अपनी खुद की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "जनता ने उन्हें दुर्गति में लाकर खड़ा कर दिया है, इसलिए वे पहले खुद को संभालें"। उन्होंने बिहार सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश सही दिशा में विकास कर रहा है।

मगध क्षेत्र में रालोमो को मिलेगी नई मजबूती

डॉ. चन्दन यादव और उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मगध क्षेत्र के इन मजबूत साथियों के आने से पार्टी का जनाधार और अधिक बढ़ेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि डॉ. यादव के अनुभव का लाभ पार्टी को मगध मंडल सहित पूरे बिहार में मिलेगा। प्रदेश प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने बताया कि इस सदस्यता अभियान से पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।

जहानाबाद घटना और सुरक्षा पर जताई चिंता

प्रेस वार्ता के दौरान कुशवाहा ने जहानाबाद में एक बच्ची के साथ हुई दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने इसे "अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण" करार देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए चिंता का विषय हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रहे हैं और पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय मिलेगा।

प्रमुख हस्तियों ने ली पार्टी की सदस्यता

मिलन समारोह में डॉ. चन्दन यादव के साथ पूर्व आप्त सचिव नीतीश कुमार, सेवानिवृत्त अभियंता ई. सत्येन्द्र यादव, विमल कुमार, चंद्रशेखर कुमार, और अनूप चंद्रवंशी सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए। इस अवसर पर रालोमो के वरिष्ठ नेता मदन चौधरी, हिमांशु पटेल, और कार्यालय सचिव अशोक कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने नए सदस्यों का पार्टी की टोपी पहनाकर स्वागत किया।

रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार