Patna Crime - बीएन कॉलेज में दो गुटों में मारपीट की सीसीटीवी फुटेज सामने आया, छात्र को पीटते नजर आए उपद्रवी

Patna Crime - पटना में बीएन कॉलेज में छात्र के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लासरूम में छात्र को टारगेट कर उसे पिटा जा रहा है।

बीएन कॉलेज में हुई मारपीट का वीडियो आया सामने।- फोटो : अनिल कुमार

Patna - पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राज पथ स्थित बिहार नेशनल कॉलेज के ऊपरी माले में परीक्षा देने के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में आए असामाजिक तत्वों ने एक छात्र के साथ जमकर क्लास रूम में मारपीट की ।जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है।दरअसल मंगलवार को पटना के बीएन कॉलेज में बमबाजी की सूचना से इलाक़े में हड़कंप मच गया। 

क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में देखा जा सकता है  कि कुछ उपद्रवी छात्र परीक्षा के दौरान क्लासरूम में पहुंचते हैं और एक छात्र से मारपीट करते हैं। सीसीटीवी फुटेज में जो दिख रहा है उससे स्पष्ट होता है कि असामाजिक तत्व बिना रोक टोक क्लास रूम में घुसकर तांडव कर रहे हैं। वहीं कॉलेजों में परीक्षा के दौरान भी किसी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जा सके हैं। 

बीएन कॉलेज में हुई थी बमबारी 

बता दें एक दिन पहले ही बीएन कॉलेज में उपद्रवियों ने परीक्षा के दौरान  बमबाजी की थी। जिसमें एक छात्र सुधीर पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बताया जा रहा है कि छात्र की मौत  हो गई है। जबकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि करने से बच रही है। वारदात के एक दिन से भी ज्यादा गुजरने के बाद भी  पुलिस के हाथ खाली है। घटना के बाद घंटों सड़क पर उतरे बीएन कॉलेज के छात्रों ने अशोक राज पथ मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जानकार नारेबाजी की थी ।

गौरतलब हो कि इस बमबाजी की घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल तो वही एक कॉलेज प्रोफेसर को हल्की चोट आने की बात कही जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों और पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने दो सुतली बम के धमाके की पुष्टि की। वहीं घटना के विषय में बताया कि छात्रों के बीच पहले कुछ विवाद हुआ था। जिसमें ऐसे घटना को अंजाम देखते असामाजिक तत्व फरार हुए हैं।

 हालांकि पुलिस को मामले की गंभीरता का अंदाजा नहीं था जिसके खामियाजा भुगतना पड़ा है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट